अपडेटेड 29 October 2025 at 00:08 IST

PK के दोहरे मतदाता पंजीकरण पर बिहार में सियासी उबाल, पप्पू यादव बोले- वो दुनिया का सबसे बड़ा नटवरलाल, खुद प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

Bihar News: प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

Follow :  
×

Share


प्रशांत किशोर और पप्पू यादव | Image: Jan Suraaj/Pappu Yadav/X

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस दौरान प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और निशाना साधने में कोई देरी नहीं कर रहे हैं।

इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) के दोहरे मतदाता पंजीकरण को लेकर मामला तूल पकड़ा हुआ है। दरअसल, मामला यह है कि प्रशांत किशोर का वोटर आईडी बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल का भी निकला है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। इसी पर अब राजनीतिक तूल पकड़ा हुआ है।

दुनिया का सबसे बड़ा नटवरलाल हैं पीके - पप्पू यादव

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार और पश्चिम बंगाल में कथित दोहरे मतदाता पंजीकरण को लेकर नोटिस भेजे जाने के बाद बिहार में राजनीतिक तूफान और तेज हो गया है।  इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने किशोर पर तीखा हमला बोला और उन्हें "नकली व्यक्ति" और "दुनिया का सबसे बड़ा नटवरलाल" करार दिया।

यादव ने कहा, "वह एक फर्जी व्यक्ति है। वह दुनिया का सबसे बड़ा 'नटवरलाल' है..." उन्होंने आगे दावा किया कि बिहार की जनता महागठबंधन सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है। पप्पू यादव ने कहा, " बिहार की जनता ने महागठबंधन सरकार बनाने का मन बना लिया है।"

प्रशांत किशोर ने दोहरे मतदाता पंजीकरण से किया इनकार

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दोहरे मतदाता पंजीकरण के आरोपों को खारिज कर दिया, यह स्पष्ट करते हुए कि वह 2019 से बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र से मतदाता के रूप में नामांकित हैं। 
उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने कोलकाता में रहने के दौरान कुछ समय के लिए मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया था, लेकिन उनका सक्रिय पंजीकरण 2021 से करगहर में बना हुआ है।

चुनाव आयोग के नोटिस से मेरा कोई लेना-देना नहीं - प्रशांत किशोर

नोटिस का जवाब देते हुए किशोर ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर चुनाव आयोग कह रहा है कि मेरा नाम अन्य जगहों पर भी मतदाता के रूप में दर्ज है, तो फिर वे एसआईआर करके सबको परेशान क्यों कर रहे हैं? चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है..."
अपने मतदाता पंजीकरण विवरण को स्पष्ट करते हुए किशोर ने कहा, "मैं 2019 से करगहर विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हूं। दो साल तक, जब मैं कोलकाता में था, मैंने वहां मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया था। 2021 से, मेरा मतदाता पहचान पत्र करगहर विधानसभा क्षेत्र के लिए है।"

243 सीटों पर दो चरणों की वोटिंग के 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा बयान, सीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं, नीतीश कुमार ही हमारे नेता

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 00:06 IST