अपडेटेड 17 March 2024 at 17:21 IST
'कांग्रेस की हालत खराब, Sonia Gandhi को पिछले दरवाजे से संसद जाना पड़ा', शिवराज सिंह ने जमकर घेरा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2014 के बाद कांग्रेस 50 चुनाव हारी है, यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी बुरी हो गई है कि सोनिया गांधी जैसी नेता तक को संसद पहुंचने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय “पिछले दरवाजे” राज्यसभा का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी की निर्णय लेने की क्षमता भ्रम से भरी है और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे।
विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे चौहान ने कहा, "राहुल गांधी एक ऐसे कप्तान हैं, जो नहीं जानते कि क्या करना है और कब करना है। जब उन्हें चुनाव की तैयारी करनी चाहिए, तब वह यात्रा पर निकल जाते हैं, और जब उन्हें यात्रा पर निकलना चाहिये, तब वह विदेश चले जाते हैं। फिर हार के बाद वह ईवीएम को लेकर शोर मचाएंगे।’’
2014 के बाद कांग्रेस 50 चुनाव हारी: शिवराज
चौहान ने कहा, “कांग्रेस के विचारशील नेता पार्टी की खराब हालत देखकर इसे छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद हालात इतने खराब हैं कि सोनिया गांधी ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राज्यसभा के जरिए पिछले दरवाजे से एंट्री ले ली। अब कोई कल्पना कर सकता है कि उस पार्टी का क्या होगा, जिसके सर्वोच्च नेता का आत्मविश्वास डगमगा गया है।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद कांग्रेस 50 चुनाव हारी है, यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांग्रेस को डबल झटका; हरक सिंह की बहू ने छोड़ी पार्टी, विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में गए
कांग्रेस में उम्मीदवारों की कमी: शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, "लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों की कमी है। मैडम (सोनिया गांधी) को चुनाव न लड़ते देख, सभी शीर्ष नेता पीछे हट गए हैं। कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, न केवल अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद) और अरविंद केजरीवाल (आप) जैसे ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।”
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 March 2024 at 17:21 IST