अपडेटेड 23 May 2024 at 18:57 IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में धारा-144 लागू, अनंतनाग-राजौरी चुनाव को लेकर लिया गया फैसला
Anantnag-Rajouri elections: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में धारा-144 लागू कर दी गई है।
Anantnag-Rajouri elections: कुलगाम जिले में लोकसभाचुनाव के लिए 25 मई 2024 को होने वाले मतदान के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये आज शाम 6 बजे से मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेंगे।
बताया गया है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना, एमसीसी, आरपीए-1951 और अन्य चुनाव दिशानिर्देशों को लागू करना है।
जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान से पहले सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में, खासतौर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विस्तृत सुरक्षा के तहत सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाना, पहाड़ी क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाना, अतिरिक्त नाके स्थापित करना, इलाके और प्रमुख ढांचों की 24 घंटे निगरानी शामिल है।
सुरक्षा बलों की कई अतिरिक्त कंपनियां तैनात
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की कई अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती का प्रबंधन सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एलओसी पर तैनात जवान सतर्क हैं और सभी सीमावर्ती मतदान केंद्रों की सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की योजना बनाई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर.स्वैन, सेना की 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, अपर डीजीपी, संभागीय आयुक्त रमेश कुमार सहित शीर्ष गैर सैन्य और सैन्य अधिकारियों ने हाल में इन दोनों जिलों का दौरा किया है।
अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सात मई को मतदान होना था लेकिन खराब मौसम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अपनी पार्टी और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) सहित विभिन्न दलों के अनुरोध के बाद मतदान की तरीख बदलकर 25 मई कर दी गई।
अनंतनाग-राजौरी सीट का मौजूदा स्वरूप 2022 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद आया जिसमें पुलवामा और शोपियां के कुछ हिस्सों को अलग कर दिया गया और राजौरी एवं पुंछ जिले के अधिकतर हिस्से को इस सीट के अंतर्गत लाया गया।
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 17:26 IST