अपडेटेड 6 April 2024 at 15:58 IST

लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद सीट पर सपा की फिर बढ़ी मुसीबत, रुचि वीरा के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Lok Sabha Elections: मुरादाबाद सीट पर सपा की उम्मीदवार रुचि वीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Follow :  
×

Share


Ruchi Veera | Image: IANS

Lok Sabha Elections: मुरादाबाद सीट पर सपा की उम्मीदवार रुचि वीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी एसएफटी 2 उमेश कुमार त्रिवेदी ने रुचि वीरा और उमाकांत गुप्ता के खिलाफ धारा 188, 171 H में मुकदमा दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सपा उम्मीदवार द्वारा बिना परमिशन के 50 से 60 लोगो के साथ जनसभा की जा रही थी। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रुचि वीरा ने BJP पर बोला हमला

जनसभा में रुचि वीरा ने प्रचार करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सारे हिंदुस्तान में जो भी हो रहा है, यहां तुम्हारी बेटी लड़ रही है। यहां इज्जत का सवाल है। ये तो कह ही दोगे कि तुम्हारी बेटी एमपी है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। वहीं रुचि वीरा ने कहा है कि वोट तो हमको बहुत मिल रहा है। अगर ये योगी और मोदी के कर्मचारी हैं, अगर ये वोट डालने देंगे तो इतना वोट मिलेगा कि इतने वोटो से कोई नहीं जीता होगा।

खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज

इससे पहले मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद खारिज कर दिया। इस घटनाक्रम पर सपा ने असंतोष प्रकट किया और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ करार दिया और न्यायिक जांच की मांग की। सपा उम्मीदवार के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि मीरा यादव निर्वाचन अधिकारी के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सीट बंटवारे के तहत खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी थी। इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पन्ना जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी ने मीरा यादव का नामांकन खारिज कर दिया क्योंकि उन्होंने ‘बी फॉर्म’ पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और 2023 विधानसभा चुनाव मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी असफल रहीं।

ये भी पढ़ेंः बंगाल 2022 विस्फोट मामला: भीड़ के हमले के बीच NIA ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 15:46 IST