अपडेटेड 7 June 2024 at 15:26 IST
'पूरी दुनिया को पता था नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम', शपथ ग्रहण पर बोले छत्तीसगढ़ के गवर्नर
छत्तीसगढ़ के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि पूरी दुनिया को पता था कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बतौर पीएम शपथ ग्रहण करेंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शुक्रवार को एनडीए सहयोगियों की निर्धारित बैठक से पहले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में थर्ड टर्म शुरू करने पर विश्वास जताया।
गवर्नर हरिचंदन ने कहा, "पूरी दुनिया में लोगों को पता था कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। देश और लोगों को उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे।" सूत्रों के अनुसार, NDA ने सरकार गठन करने को लेकर चर्चा की है।
सरकार गठन करने को लेकर NDA की बैठकें आज
लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि, ये आंकड़ा 2019 की तुलना में काफी कम है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पार्टी की योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि आज कई बैठकें होंगी।
डिप्टी सीएम साव ने गुरुवार को कहा, "पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों पर हम दिल्ली जा रहे हैं। कल पार्टी की कई बैठकें होंगी। पीएम मोदी बहुत जल्द प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।" छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी आगामी बैठकों के महत्व पर प्रकाश डाला।
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले बिहार के डिप्टी सीएम?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोगों ने एक बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनादेश दिया है। यह जनादेश विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठ के बावजूद था। यह जनता का बड़ा आशीर्वाद है।"
सुबह 11 बजे होगी NDA की बड़ी बैठक
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 June 2024 at 07:41 IST