अपडेटेड 19 March 2024 at 11:32 IST

दिल्ली दौरे पर राज ठाकरे, क्या होगी NDA में एंट्री? अमित शाह से मुलाकात के बाद हो सकता है बड़ा फैसला

बीजेपी-MNS के बीच गठबंधन की अटकलें तेज है। देर रात राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे और संभावना जताई जा रही है कि BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


MNS leader Raj Thackeray | Image: PTI

Raj Thackrey Delhi Visit:  महाराष्ट्र की राजनीति में खास दखल रखने वाले महाराष्ट्र नव निर्माण के अध्यक्ष राज ठाकरे भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं। वो दिल्ली में हैं और भाजपा दिग्गजों से मुलाकात की खबर है। ऐसा हुआ तो महागठबंधन को जोर का झटका लगना तय है। राज ठाकरे और अमित ठाकरे सोमवार रात लगभग 09:30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचे। बीजेपी से मीटिंग के बाद संभावना है कि राज ठाकरे एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।

इस दौरान कैमरों में क्लिक हुए। मीडिया ने पूछा तो ऑफ द रिकॉर्ड जो कहा वो एनडीए में एंट्री का संकेत देता है।

तो क्या तय है...

दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई। आधिकारिक तौर पर नहीं लेकिन ॲाफ रिकॉर्ड पर संवाददाताओं से मराठी में बातचीत की। सीट शेयरिंग को लेकर सवाल था तो बोले-, ‘मुझे अभी तक नहीं पता है कि मेरा शेड्युल क्या है? मुझे बस इतना कहा गया है कि दिल्ली में आओ और अब मैं आ गया हूं…आगे देखते हैं क्या होता है?’ उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दिल्ली में दिग्गज

उनका दिल्ली आना इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। इससे पहले जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से राज ठाकरे के महायुती में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- राज ठाकरे भी हमारी विचारधारा को मनाने वाले लोग हैं…सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा। मनसे 2 सीट चाहती है और उसकी नजर दक्षिण मुंबई और शिरडी लोकसभा सीट पर पूरी है।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव कब?

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे।  19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और फिर 20 मई को मतदान पड़ेंगे। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी। राज ठाकरे खुद को अपने चाचा और शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी मानते थे। लेकिन सीनियर ठाकरे ने बेटे उद्धव को कमान सौंपी और राज ने निराश होकर 2006 में मनसे बनाई। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पशुपति पारस को ले डूबा हाजीपुर सीट का हठ, चिराग क्यों बने बीजेपी की 'चाह'!

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 11:25 IST