अपडेटेड 12 March 2024 at 18:40 IST
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों का ऐलान
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के अनुसार, गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां और जालोर से वैभव गहलोत उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
MP में कांग्रेस के प्रत्याशी
- भिंड- फूल सिंह बरैया
- टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
- सतना-सिद्धार्थ कुशवाह
- सीधी- कमलेश्वर पटेल
- मंडला - ओंकार सिंह मरकाम
- छिंदवाड़ा - नकुलनाथ
- देवास - राजेंद्र मालवीय
- धार - राधेश्याम मुवेल
- खरगोन - पोरलाल खरते
- बैतूल - रामू टेकाम
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी।
पहली सूची में था राहुल गांधी का नाम
इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था। उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 18:13 IST