अपडेटेड 15 May 2024 at 15:31 IST

UP में बाहुबलियों की ये कैसी चाल? धनंजय सिंह उतरे PM मोदी के समर्थन में तो राजा भैया का ये फरमान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में UP की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें दो राजपूत बाहुबलियों राजा भैया और धनंजय सिंह ने बताया कि वो किस पार्टी के साथ हैं।

Follow :  
×

Share


राजा भैया और धनंजय सिंह | Image: PTI

लोकसभा चुनाव के चार चरण खत्म हो चुके हैं और पूरे देश में सियासी उबाल अपने चरम पर है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी चुनावी पारा सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार (14 मई) को यूपी में दो बड़े सियासी घटनाक्रम सामने आए। यूपी के दो राजपूत बाहुबलियों ने लोकसभा चुनाव में अपने-अपने पक्ष रखे कि वो किस पार्टी के साथ हैं। इसमें से जौनपुर के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय ने सत्ताधारी एनडीए गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से विधायक राजा भैया ने न्यूट्रल रहने का संकेत दिया है।

जनसत्ता दल के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया ने अपने समर्थकों से कहा कि वो अपनी पसंद के मुताबिक अपने विवेक से वोट करें। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर इन बाहुबलियों के ऐलान का असर साफ तौर पर दिखाई देगा इसमें कोई दो राय नहीं है। गौरतलब हो कि चौथे चरण में यूपी की मोहनलाल गंज लोकसभा सीट, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, गोंडा कैसरगंज, फैजाबाद सहित कई सीटें शामिल हैं।

राजा भैया ने की थी अमित शाह से मुलाकात

कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी से दूरी बनाई हुई है। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया है। ऐसे में वो अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं। हालांकि इन सब के बावजूद राजा भैया ने पिछले 8 सालों से बीजेपी का हर मुश्किल में साथ दिया है। राजा भैया ने अपने घर पर जनसत्ता दल के नेताओं की बैठक बुलाई जिसके बाद ये तय किया गया कि उनके समर्थक जहां चाहें वोट करें इसके लिए उन पर कोई दबाव नहीं है वो स्वतंत्र हैं किसी भी दल को वोट देने के लिए। हालांकि पिछले सप्ताह उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी तब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया बीजेपी के समर्थन में रहेंगे।

पूर्वांचल में कई लोकसभा सीटों पर होगा असर

जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बीजेपी को समर्थन के ऐलान के बाद अब सिर्फ जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल की कई लोकसभा सीटों पर इसका जोरदार असर दिखाई देगा। धनंजय सिंह के इस फैसले के बाद अब जौनपुर में बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह की मुश्किलें और आसान हो जाएंगी। जौनपुर में कुल 2 लाख से भी ज्यादा ठाकुर वोटर हैं धनंजय सिंह की ठाकुर वोटरों में बढ़िया पैठ है जिसकी वजह से अब बीजेपी की राह भी आसान होगी। वाराणसी के बृजेश सिंह से लेकर कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह तक धनंजय का रिश्ता रहा है। ऐसे में जौनपुर के आस-पास की लोकसभा सीटों गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मछली शहर, प्रतापगढ़, अयोध्या, भदोही, चंदौली,  घोसी और सोनभद्र जैसी सीटों पर ठाकुर वोटरों की बढ़िया संख्या है।

यही भी पढ़ेंः 'कांग्रेस में दम है तो पताका हाथ लगाकर दिखा दे', स्मृति ईरानी का चैलेंज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 May 2024 at 14:52 IST