अपडेटेड 1 April 2024 at 14:48 IST

जब देश के लोग राशन के लिए तड़पते थे... CM योगी ने समझाया 'मोदी की गारंटी' का मतलब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव फैमिली बनाम नेशनल फर्स्ट और जातिवाद बनाम सबका साथ-सबका विकास की है।

Follow :  
×

Share


सीएम योगी | Image: ANI

देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही सियासी पारा भी काफी हाई हो गया है। इन सबके बीच सत्ता दल और विपक्षियों के बीच जुबानी जंग भी बरकरार है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव फैमिली बनाम नेशनल फर्स्ट और जातिवाद बनाम सबका साथ-सबका विकास की है। 

सीएम योगी ने कहा, "ये मोदी जी की गारंटी क्या है? ये सर्वांगीण विकास और विकसित भारत की गारंटी है, जहां पर अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो, जहां जातिवाद नहीं, परिवारवाद नहीं, जहां पर सबका साथ और सबके विकास के माध्यम से समाज के प्रत्येक तबके को प्रशासन का लाभ मिल सके। ये लोकसभा चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच है, जातिवाद बनाम सबका साथ-सबके विकास के बीच का है। ये देश 1947 तक आजाद हुआ लेकिन 2014 तक इस देश की बड़ी आबादी ऐसी थी जो राशन के लिए तड़पति थी।"

कर्फ्यू चाहिए या कांवड़...?: सीएम योगी

इससे पहले सीएम योगी ने मेरठ में चुनावी हुंकार भरा। रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है। यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच में है, माफिया राज बनाम कानून के राज के बीच का है, भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस के बीच का है। तुष्टिकरण बनाम सबका साथ सबका विकास के बीच का है, स्वार्थ के परिवार बना मोदी के परिवार के बीच का है, जातिवाद बनाम गरीब कल्याण के बीच का है। यह हम सब को तय करना है कि हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा?

पूर्व सरकारों पर सीएम योगी का हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारों के समय इस क्षेत्र ने उनकी दंगा पॉलिसी को झेला है, कर्फ्यू की यातनाओं को झेला है। सीएम ने कहा कि जब भी यह समाज जाति के नाम पर बंटेगा। परिवारवादियों के माध्यम से परिवार को समाज को बांटने की कोशिश होगी। उसका खामियाजा यह दंगावादी और परिवारवादी लोग उठाएंगे।”

इसे भी पढ़ें: PM मोदी RBI के 90वें सालगिरह समारोह में हुए शामिल, बोले- 10 साल में जो हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है...
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 13:36 IST