अपडेटेड 6 April 2024 at 23:53 IST
काली पूजा के लिए जाते वक्त लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, BJP नेता ने TMC पर लगाया आरोप
West Bengal News: काली पूजा के लिए जाते वक्त लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया गया।
West Bengal News: काली पूजा के लिए जाते वक्त लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया गया। बीजेपी नेता ने एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है।
लॉकेट चटर्जी ने लगाया बड़ा आरोप
लॉकेट चटर्जी ने एक्स पर लिखा- 'आज बांसबेरिया में काली पूजा में भाग लेने जाते समय बांसबेरिया की तृणमूल नेता व उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल के बदमाशों ने मेरी कार पर हमला कर दिया। मैंने बार-बार कहा है कि पूरे हुगली में तृणमूल माफिया स्थापित हो गया है। इसलिए आज तृणमूल के गुंडों ने मुझे मां की पूजा में जाने से रोका। हर कोई आम मतदाताओं की स्थिति को समझता है जहां कोई उम्मीदवार सुरक्षा नहीं है। हुगली में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि मतदाता भयमुक्त होकर वोट डाल सकें।'
बीजेपी ने एक्स पर लिखा- ‘यह हमला हुगली और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी की व्यापक हिंसा का हिस्सा है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव आयोग से दोषियों को शीघ्र पकड़ने का आग्रह किया गया है।’
NIA टीम पर हुआ था हमला
इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में शनिवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पर हमला हो गया। एनआईए अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे, तभी उग्र भीड़ ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार एक अधिकारी घायल हो गया।
इस घटना को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे सोची समझी और सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, यह देखकर बहुत दुख होता है कि ममता बनर्जी सरकार के तहत टीएमसी 'आतंकवाद, माफिया, भ्रष्टाचार' बन गई है। इस टीएमसी सरकार में , बंगाल में कानून व्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल में भय का ऐसा माहौल बना हुआ है कि केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर यहां 'मां माटी और मानुष' कैसे सुरक्षित होंगे, यह आज हमने देखा है यह घटना भी संदेशखाली 2.0 से कम नहीं है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 23:38 IST