अपडेटेड 11 April 2024 at 17:07 IST
मंडी: कंगना ने एक तीर से साधे दो निशाने, कहा- इंडस्ट्री में वंशवाद से मेरा संघर्ष रहा और यहां भी...
Lok Sabha Elections: मंडी लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने वंशवाद पर सीधा हमला बोला है।
Lok Sabha Elections: मंडी लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने वंशवाद पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भी मेरा वंशवाद के साथ संघर्ष रहा है। ऐसा लग रहा है कि यहां भी मुझे वंशवाद से लड़ना पड़ेगा।
कंगना ने ऐसा क्यों कहा?
कंगना रनौत ने कहा- 'जो ऑउटसाइडर हैं उनको मौका मिलना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री में भी मेरा वंशवाद के साथ संघर्ष रहा है। अभी भी मुझे वंशवाद से लड़ना होगा, वो अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे हैं। वो डरे हुए नहीं होते तो अनाप-शनाप टिप्पणी महिलाओं पर नहीं करते। हमेशा मुझे वंशवाद से जूझना पड़ा है, लगता है यहां भी जूझना पड़ेगा। उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, उनकी सरकार हल लेवल पर फेल है। उनकी सरकार यहां पर कभी भी जा सकती है। उनके पास दिखाने के लिए किया हुआ कोई काम नहीं है। यहां का विकास हमारा मुख्य मुद्दा है।'
विवादों की ‘क्वीन’ हैं कंगना, विक्रमादित्या का आरोप
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंगना रनौत को सोमवार को विवादों की ‘‘क्वीन’’ करार दिया।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कंगना एक अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह विवादों की ‘क्वीन’ हैं। यदि उन्हें लगता है कि उन्होंने समय-समय पर जो कुछ कहा है उसका जिक्र चुनावों के दौरान नहीं किया जाएगा तो उन्हें ‘जय श्री राम’।
सिंह ने कहा, लेकिन इन मुद्दों को लोकसभा चुनाव में उठाया जाएगा और कंगना को हिमाचल प्रदेश, विशेष रूप से मंडी के लोगों को जवाब देना होगा। इस सीट पर, लोक निर्माण मंत्री और उनकी मां प्रतिभा सिंह, दोनों ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार हैं। सिंह, मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी भी हैं जबकि उनकी मां इस सीट से मौजूदा सांसद हैं।
ये भी पढ़ेंः स्कूल में पढ़ा रहे थे पारसनाथ, बजी फोन की घंटी; बताया-आप लड़ रहे गाजीपुर से चुनाव, नहीं हुआ यकीन फिर
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 17:07 IST