अपडेटेड 14 May 2024 at 09:41 IST
मंडी से कंगना रनौत करेंगी नामांकन पत्र दाखिल , जानें कौन-कौन होगा साथ?
एक्टर कंगना रनौत मंडी सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। 1 जून को यहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होनी है।
Kangana Ranaut Nomination: हिमाचल प्रदेश में नामांकन के आखिरी दिन यानि 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। कंगना के नामांकन के बाद भाजपा मंडी के पड्डल मैदान में शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के जुटने की उम्मीद है। उनके मुकाबले में इस सीट से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है। हिमाचल पीसीसी अध्यक्ष और विक्रमादित्य की मां प्रतिभा सिंह यहां से सीटिंग एमपी हैं।
नामांकन के बाद कंगना रोड शो करेंगी और विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का दावा है कि कंगना की रैली ऐतिहासिक होगी।
12 बजे नामांकन दाखिल करेंगी कंगना
तय शेड्यूल के मुताबिक कंगना अपने गांव से निकल 11 बजे पड्डल मैदान से सेरी मंच तक रोड शो निकालेंगी। सुबह 11.45 बजे डीसी ऑफिस पहुंचकर 12 बजे नामांकन डालेंगी। 12.45 बजे जनसभा शुरू होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहेंगे। इससे पहले ही ठाकुर कह चुके हैं कि रैली ऐतिहासिक होगी। 13 मई की शाम वो नामांकन की तैयारियों का जायजा लेने सभा स्थल पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने कहा- इन चुनावों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों के विकास कार्य कांग्रेस पर भारी पड़ने वाले हैं... मंडी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का रहा दबदबा
मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद है। 2009 में यहां से वीरभद्र सिंह, 2013 के उप चुनाव में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, 2014 - 2019 में बीजेपी के राम स्वरूप और 2022 में फिर से प्रतिभा सिंह उप चुनाव में सांसद चुनी गईं। कुल मिलाकर टक्कर कांटे की होगी। विक्रमादित्य सिंह 9 मई को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सिंह ने भी नामांकन के बाद सेरी मंच पर विशाल जनसभा को संबोधित किया था। भाजपा के 3 लोकसभा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। रनौत के साथ ही भाजपा के भी सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर लेंगे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 09:40 IST