अपडेटेड 5 June 2024 at 08:58 IST

MP में थी कांग्रेस की बस एक सीट वो भी छिन गई...कमलनाथ के गढ़ पर BJP ने किया कब्जा

Chhindwara मध्य प्रदेश की ऐसी इकलौती सीट थी, जिस पर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थीं।

Follow :  
×

Share


छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ की हार | Image: PTI

Madhya Pradesh Election Result 2024: इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP को भले ही कम सीटें मिली हो और पार्टी अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब न हो पाई। हालांकि कुछ राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। यहां बीजेपी ने विपक्ष को चारों खाने चित्त कर दिया। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटों कर कब्जा जमाया।

मध्य प्रदेश में BJP का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। पार्टी ने यहां 29 की 29 सीटों पर शानदार तरीके से जीत हासिल की। इतना ही BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का किला भी यहां ढह गया। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की करारी हार हुई। BJP उम्मीदवार से इन सीट से नकुलनाथ को एक लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया।

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की हार

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से इस बार जनता ने BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट किया। उन्हें 6,44,738 से ज्यादा वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को 5,31,120 वोट मिले। इस तरह नकुलनाथ की 1,13,618 वोटों के अंतर से हार गए।

2019 में केवल छिंदवाड़ा से जीती थीं कांग्रेस

बता दें कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की ऐसी इकलौती सीट थी, जिस पर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थीं। इसके अलावा बाकी 28 सीटों पर BJP ने कब्जा जमाया था। 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से 37 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी। नकुलनाथ को 5 लाख 47 हजार 305 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार नाथन शाह को 5 लाख 9 हजार 769 मत हासिल किए थे।

छिंदवाड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। कमलनाथ यहां से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। 1997 में केवल एक बार BJP ने यहां से जीत हासिल की और तब सुंदरलाल पटवा सांसद बने थे। इसके अलावा 1980 के बाद से कांग्रेस छिंदवाड़ा का चुनाव नहीं हारी। ऐसे में यहां नकुलनाथ को हराकर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

बेटे की हार पर कमलनाथ ने क्या कहा?

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने जनादेश को स्वीकार किया और BJP के विवेक साहू को जीत की बधाई दी। वहीं बेटे की हार पर कमलनाथ ने कहा, "मतदाताओं का फैसला सिरोधार्य है। छिंदवाड़ा मेरा परिवार है। मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में लगाया है और अपनी अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा।"

यह भी पढ़ें: रायबरेली या फिर वायनाड... कौन सी सीट का प्रतिनित्व करेंगे राहुल गांधी? खुद बताया

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 08:57 IST