अपडेटेड 5 June 2024 at 23:07 IST
EXCLUSIVE/ NDA की मोदी सरकार में नीतीश कुमार के कारण होगी अस्थिरता? JDU नेता ने INDI गठबंधन की उधेड़ी बखिया
Lok Sabha Elections: बिहार CM नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी केसी त्यागी ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की।
Lok Sabha Elections: बिहार CM नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी केसी त्यागी ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन की बखिया उधेड़ कर रख दी। उन्होंने ये भी कहा कि पहले वैल्यू नहीं दी और अब पीएम पद की बात कर रहे हैं।
केसी त्यागी ने INDI को दिया करारा जवाब
केसी त्यागी ने कहा- 'आखिरी मीटिंग जो अशोका होटल में हुई थी, उसमें कांग्रेस के बड़े नेता ने कहा था कि नीतीश जी, आपको संयोजक बनाए जाने पर ममता दीदी को ऐतराज हैं। जो लोग आज उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, उप प्रधानमंत्री का पद दे रहे हैं, उन लोगों को नीतीश को गठबंधन का संयोजक तक मानने से इनकार कर दिया था।'
उन्होंने कहा कि मीटिंग में केजरीवाल, ममता या अखिलेश कोई नीतीश के पास बैठने को तैयार नहीं थे। राहुल के पास दूसरे नेता बैठे। हमारी चुप्पी को उन्होंने हमारी कमजोरी समझी और आज वो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
'कांग्रेस में धीरज होता तो...'
केसी त्यागी ने कहा- 'कांग्रेस में धीरज होता तो नीतीश जी को रोकते। कांग्रेस के साथ काम करने का अनुभव हमारे से काफी खराब रहा है। लेकिन जितना भी हमारा अनुभव रहा है वो बहुत अच्छा रहा है।'
उन्होंने बार-बार पाला बदलने वाले सवाल पर कहा कि 2014 के बाद बीजेपी अकेले पार्टी में बहुमत में है। हमारा बीजेपी के साथ दो बार मामला फंसा है, लेकिन हम लौटकर तो बीजेपी में ही आए। राजनीति में पार्टनर सब बदलते हैं। क्या बीजेपी ने पार्टनर नहीं बदले? क्या कांग्रेस ने पार्टी नहीं बदली? सबका अपना इतिहास रहा है। इसलिए, गठबंधन में ऐसा होता रहता है। फिर भी बीजेपी हमारी सबसे करीबी सहयोगी है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, ये हमारी पुरानी मांग है। हमने अभी कोई नई मांग नहीं रखी है। हमने पीएम मोदी को बिना शर्त समर्थन दिया है।
क्या नीतीश को पीएम बनने का ऑफर?
केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश को इंडी गठबंधन की ओर से डिप्टी पीएम- पीएम और गृह मंत्रालय का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार NDA के साथ हैं और NDA के साथ ही रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें वो इज्जत नहीं दी, जिनके वो हकदार थे और अब वो कह रहे हैं कि नीतीश जी इधर होते तो हमारी सरकार बन जाती। केसी त्यागी ने कहा कि ये सारी बातें बेकार हैं कि नीतीश जी के कई डिमांड हैं। हमारी कोई डिमांड नहीं है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 23:07 IST