अपडेटेड 4 June 2024 at 18:26 IST
बिहार के में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीते; इस सीट पर जदयू कर रही थी लीड
Purnia: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीत गए हैं।
Purnia: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीत गए हैं। इससे पहले जदयू के संतोष कुमार इस सीट पर लीड कर रहे थे।
पप्पू यादव ने दी थी चेतावनी
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "हम कलेक्टर और अधिकारी के साथ सहयोग करना चाहते हैं। मतगणना पारदर्शी होनी चाहिए, अन्यथा 'मरता क्या न करता'। यदि जबरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा'।लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार का हर कार्यकर्ता कल मरने के लिए तैयार हो जाए। 'कफन बांध के आएं'।'
चुनाव आयोग पर पप्पू ने उठाए थे सवाल
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की घोषणा अंत में करना बेईमानी का रास्ता है। उन्होंने इंडी गठबंधन के सभी उम्मीदवारों से अपील की कि पोस्टल बैलेट के बाद बिना सिग्नेचर किए मतगणना स्थल नहीं छोड़िएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट पर काफी चर्चा में रही। चुनाव से पहले पप्पू ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर दिया था। मगर कांग्रेस ने जब पूर्णिया से टिकट नहीं दी तो निर्दलीय मैदान में उतर गए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 17:17 IST