अपडेटेड 11 April 2024 at 16:45 IST

स्कूल में पढ़ा रहे थे पारसनाथ, बजी फोन की घंटी; बताया-आप लड़ रहे गाजीपुर से चुनाव, नहीं हुआ यकीन फिर

Ghazipur Lok Sabha Elections: पारसनाथ राय को जब गाजीपुर से टिकट देने का ऐलान किया गया, तब वो स्कूल में बच्चों को संस्कृत पढ़ा रहे थे।

Follow :  
×

Share


Ghazipur Lok Sabha Elections: पारसनाथ राय को जब गाजीपुर से टिकट देने का ऐलान किया गया, तब वो स्कूल में बच्चों को संस्कृत पढ़ा रहे थे। आपको बता दें कि BJP ने पारसनाथ राय को गाजीपुर से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

जब स्कूल में बजी फोन की घंटी....

पारसनाथ राय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त बीजेपी ने पारसनाथ राय के लिए टिकट का ऐलान किया, उस वक्त वो स्कूल में बच्चों को संस्कृत पढ़ा रहे थे। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसी दौरान उनके फोन की घंटी बजी और उन्हें बीजेपी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

पारसनाथ राय की मानें तो उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा था। जब वो घर वापस आए और संघ की मीटिंग में गए तब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें गाजीपुर से टिकट मिलने का यकीन हुआ।

गोली-बम चलाने वाले मुझे नहीं जानते...

रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने कई चुनाव जिताए हैं। वो संघ के एक सैनिक हैं और जिन भी बुथों पर वो रहते थे, उन्होंने वहां चुनाव जिताया है। इसके अलावा अफजाल अंसारी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो मुझे कैसे जानेंगे? गोली-बम चलाने वाले लोग और माफिया को जानते हैं वो। मैं सीधा सादा सामान्य व्यक्ति हूं। एक अध्यापक हूं। संघ का एक कार्यकर्ता हूं।

आपको बता दें कि बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाजीपुर से अफजाल अंसारी के खिलाफ मनोज सिन्हा को चुनाव लड़ाना चाहता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोज सिन्हा को कश्मीर से हटाने के पक्ष में नहीं थे, लिहाजा संघ और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच लंबी बातचीत के बाद मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय के नाम पर सहमित बनी। जिसके बाद उनके नाम का ऐलान गाजीपुर से किया गया।

ये भी पढ़ेंः क्लासरूम में 6 साल के बच्चे ने टीचर पर चलाई गोली, फिर जाम हो गया गन; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 16:45 IST