अपडेटेड 15 May 2024 at 18:23 IST
नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना तय, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है।
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी।
पीएम कहा कि यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा। नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक ही हैं, उसका अपना प्रिय वोट बैंक। मुझे याद है मैं उस समय CM था तब मैंने उसका पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो, तब भाजपा के जबरदस्त विरोध के बाद वे कामयाब नहीं हो पाए थे।
10 साल में प्याज का एक्सपोर्ट 35 प्रतिशत बढ़ा - पीएम मोदी
डिंडोरी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार प्याज का बफर बनाने की व्यवस्था शुरू की। पहले की सरकारों में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं थी। 7 लाख मैट्रिक टन पिछले सीजन में किसानों ने खरीदा है, फिर सरकार 5 लाख मैट्रिक टन का बफर तैयार करने में जुटी है। 10 साल में प्याज का एक्सपोर्ट 35 प्रतिशत बढ़ा है । प्याज निर्यात पर लगे बैन को हटा दिया गया है। पिछले 10 दिनों में 22 मैट्रिक टन का प्याज का निर्यात हो चुका है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 May 2024 at 16:41 IST