अपडेटेड 4 June 2024 at 17:35 IST
'भावुक…हृदय की गहराइयों से हमीरपुर की जनता का धन्यवाद', BJP प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 5वीं बार जीते
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जीत मिली है। वह यहां से लगातार 5वीं बार जीते हैं।
Himachal Loksabha Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जीत मिली है। वह यहां से लगातार 5वीं बार जीते हैं। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत की जानकारी देते हुए जनता का आभार जताया और कहा है कि वह हमीरपुर की जनता का धन्यवाद करते हैं।
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘यह कार्यकर्ताओं, PM मोदी के नेतृत्व की जीत है। मैं हमीरपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं... देश ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मन बनाया है और यह सरकार स्थिर, निरंतर, ईमानदार, दमदार होगी और PM मोदी के नेतृत्व में हमारा देश ऊंचाइयों को छुएगा। हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें बीजेपी ने जीती है, हिमाचल ने फिर चौका लगाया है..."
हमीरपुर के लोगों आभार- अनुराग ठाकुर
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भावुक, हर्षित, गर्वित, मेरे ऊपर लगातार पांचवीं बार विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने और ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।’ मुझे गर्व है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मुझ पर विश्वास जताया, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास की डोर को और मजबूत किया है। यह जीत मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।
आशाओं को जिम्मेदारी से पूरा करने का वचन- ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘इस बार आशाओं, आकांक्षाओं और अपने कर्तव्य को और जिम्मेदारी से पूरा करने का वचन और क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने संकल्प को और प्रगाढ़ करूंगा। मुझे गर्व है कि आदरणीय मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश के साथ देवभूमि हिमाचल और मेरा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अपनी संपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।’
हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर बीजेपी की जीत
हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा की चार और विधानसभा की 6 सीटों के लिए मतगणना जारी है। हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं। वहीं उपचुनाव में कांग्रेस चार और बीजेपी दो सीटों पर आगे हैं।
कांगड़ा-चंबा, हमीरपुर, मंडी, शिमला में बीजेपी की जीत
अब तक की मतगणना में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज लीड कर रहे हैं। वहीं हमीरपुर सीट पर बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर जीत रहे हैं, मंडी से कंगना रनौत जीत रही हैं तो, शिमला से सुरेश कश्यप लीड के साथ आगे हैं। सभी चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा, विक्रमादित्य सिंह, आदित्य सोफत और सतपाल रायजादा पीछे चल रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 17:25 IST