अपडेटेड 1 May 2024 at 21:35 IST

कांग्रेस ने आनंद शर्मा को कांगड़ा से दिया टिकट तो BJP ने बताया बाहरी, अब उम्मीदवार ने दिया जवाब

बीजेपी के बाहरी प्रत्याशी होने के आरोपों पर आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की संकुचित सोच दुर्भाग्यपूर्ण है।

Follow :  
×

Share


Congress leader Anand Sharma | Image: PTI

Lok sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को कंगड़ा से उम्मीदवार बनाया है। वहीं हमीरपुर से सतपाल रायजादा को प्रत्याशी बनाया है।

आनंद शर्मा को कांगड़ा से उम्मीदवार बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन बाहरी होने के आरोप लगाए। बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा मेरी जन्म और कर्मभूमि हिमाचल है। हिमाचल के लोगों के आशीर्वाद से राष्ट्रीय राजनीति में आया। मेरे लिए कांगड़ा कोई नई जगह नहीं, सैकड़ों बार कांगड़ा गया हूं।

बीजेपी की संकुचित सोच दुर्भाग्यपूर्ण- आनंद शर्मा

बीजेपी के बाहरी प्रत्याशी होने के आरोपों पर आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की संकुचित सोच दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं और हिमाचल में ही लकीर खींच रहे हैं, इससे इनकी सोच सामने आती है।

कांगड़ा से आनंद शर्मा को टिकट

कांग्रेस ने कांगड़ा से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रहे आनंद शर्मा लंबे समय तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। उनका राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में पूरा हुआ था, हालांकि इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजा।

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम से राज बब्बर तो कांगड़ा से आनंद शर्मा को टिकट, कांग्रेस की नई लिस्ट में कौन-कौन?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 21:35 IST