अपडेटेड 30 March 2024 at 18:34 IST
हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, LJP ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम; पूरी लिस्ट
Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि NDA की शीट शेयरिंग में लोजपा के खाते में 5 सीटें आई थी। इसमें चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को अपने पास रखा है।
पूरी लिस्ट यहां देखेंः
पारस से हाथ मिलाने की संभावनाओं को खारिज किया
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ हाथ मिलाने की संभावना को लगभग खारिज करते हुए अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के विभाजन के लिए उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को उस एक निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने के अवसर के रूप में देख रहे हैं, जिस दौरान ‘‘कई लोगों ने मेरे राजनीतिक अवसान की पटकथा लिखी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के सभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगियों का आभारी हूं। मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि राजग 400 से अधिक सीटें जीते और बिहार में सभी 40 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपना कब्जा जमाए।’’
हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते थे रामविलास पासवान
हाजीपुर सीट का दिवंगत रामविलास पासवान ने कई बार प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, जब चिराग पासवान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह उन्हें (पारस को) तय करना है। मेरे पिता के निधन के बाद, परिवार का सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते, सभी को साथ लेकर चलना उनकी ज़िम्मेदारी थी।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर पारस ने अपनी गलती सुधारी तो क्या वह सुलह का मौका देने पर विचार करेंगे तो पासवान ने जवाब दिया, ‘‘ यह केवल मुझ पर निर्भर नहीं करता है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जैसे मेरी मां, मेरी बहनें... इसके अलावा, जब भी मीडिया द्वारा उनसे इस बारे में सवाल पूछे गए तो मैंने हमेशा उन्हें सुलह से इनकार करते हुए ही देखा है।’’
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 17:39 IST