अपडेटेड 13 March 2024 at 22:17 IST

अनुराग ठाकुर हमीरपुर से तो नागपुर से नितिन गडकरी...BJP 2nd List में कौन कहां से उम्मीदवार?

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

Follow :  
×

Share


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी कर दी दूसरी लिस्ट | Image: Republic

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट

 

बीजेपी की पहली लिस्ट में थे कई दिग्गजों के नाम

इससे पहले बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें PM मोदी समेत कई दिग्गजों के नामों का ऐलान किया गया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर राजनाथ सिंह को टिकट दिया गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं इस लिस्ट में 50 साल से कम उम्र के 47 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था।

इसके अलावा बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया था। इनमें से 4 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया था। साथ ही एक सीट पर नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया था। आपको बता दें कि बीजेपी ने जिन 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट शामिल था।

पहली लिस्ट में थे 34 केंद्रीय मंत्री

पहली लिस्ट में भाजपा ने जिन अन्य केंद्रीय मंत्रियों की उम्मीदवारी की घोषणा की थी, उनमें परषोत्तम रुपाला (राजकोट), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), देवुसिंह चौहान (खेड़ा), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) कैलाश चौधरी (बाड़मेर), जितेंद्र सिंह (उधमपुर), अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा), अर्जुन मुंडा (खूंटी), वी मुरलीधरन (अट्टिंगल), वीरेंद्र खटीक (टीकमगढ़), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), सत्यपाल सिंह बघेल (आगरा), अजय मिश्रा ‘टेनी’ (खीरी), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), भानु प्रताप वर्मा (जालौन), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), पंकज चौधरी (महाराजगंज), निसिथ प्रामाणिक (कूचबिहार), शांतनु ठाकुर (बनगांव) और सुभाष सरकार (बांकुड़ा) के नाम शामिल थे।

ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ हाजी सलीम के जरिए PAK रच रहा नार्को टेरर फैलाने की साजिश, पाकिस्तानी ने खोला बड़ा राज

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 19:08 IST