अपडेटेड 30 March 2024 at 22:57 IST
सनी देओल का टिकट कटा, हंसराज हंस फरीदकोट से प्रत्याशी, BJP की 8वीं लिस्ट जारी
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 8वीं लिस्ट जारी कर दी है।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 8वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 11 नामों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने फरीदकोट से हंस राज हंस को टिकट दिया है और सन्नी देओल का टिकट कट गया है।
पार्टी ने पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर से टिकट दिया है। पार्टी की ओर से जारी इस सूची में ओडिशा के लिए तीन, पंजाब के लिए छह और पश्चिम बंगाल के लिए दो उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में दलबदलुओं को वरीयता दी गई है।
आपको बता दें कि भाजपा ने पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काटकर उनके स्थान पर दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार बनाया है। बब्बू, सुजानपुर के विधायक रहे हैं। वह पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
देओल ने 2019 में यह सीट जीती थी, जबकि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने चार बार लोकसभा में भाजपा के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। अभिनेता देओल ने सांसद के तौर पर बहुत कम योगदान दिया है और संसदीय कार्यवाही और अपने निर्वाचन क्षेत्र से ज्यादातर दूर ही रहे हैं। इस वजह से भाजपा को पंजाब में पार्टी को कुछ शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
AAP छोड़कर BJP में आए थे सुशील रिंकू
हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर भाजपा में आए सुशील रिंकू को पंजाब के जालंधर सीट से तथा कांग्रेस का दामन छोड़कर इस पार्टी में शामिल रवनीत सिंह बिट्टू एवं परनीत कौर को क्रमश: लुधियाना और पटियाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भर्तृहरि महताब को ओडिशा के कटक से टिकट दिया गया है। वह कटक से निवर्तमान सांसद और बीजद के संस्थापक सदस्य हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट गंवाने वाले हंस राज हंस को भाजपा ने पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है।
पश्चिम बंगाल की वीरभूम संसदीय सीट से भाजपा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर को टिकट दिया है। पार्टी ने झाड़ग्राम से प्रणत टुडू को उम्मीदवार बनाया है। ओडिशा के जाजपुर से रवीन्द्र नारायण बेहरा और कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने अब तक 411 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच होने हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 20:43 IST