अपडेटेड 20 April 2024 at 21:55 IST

मुरादाबाद से BJP उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह की मौत, कल मतदान के बाद आया था हार्ट अटैक

Lok Sabha Elections: मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। BJP उम्मीदवार सर्वेश सिंह की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


कुंवर सर्वेश सिंह | Image: X

Lok Sabha Elections: मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। BJP उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि कल मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। वो बीमार चल रहे थे और बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। मुरादाबाद सीट पर कल ही मतदान हुआ था और 4 जून को काउंटिंग होनी है। सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर है।

राजनाथ सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा- 'उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भी काफी परिश्रम किया। जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास रखते थे। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!'

Rajnath Singh

CM योगी ने जताया दुख

CM योगी ने एक्स पर लिखा- 'मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।  प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

कल मुरादाबाद में 60.60 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शुक्रवार को 60.25 फीसदी मतदान हुआ। जिन सीट पर मतदान हुआ, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सहारनपुर में 65.95 फीसदी, मुरादाबाद में 60.60 फीसदी, कैराना में 61.17 फीसदी, नगीना में 59.54 फीसदी, पीलीभीत में 61.91 फीसदी, बिजनौर में 58.21 फीसदी, रामपुर में 54.77 फीसदी और मुजफ्फरनगर में 54.29 फीसदी मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने शुक्रवार शाम को पत्रकारों को बताया कि शाम छह बजे तक अधिकांश केन्द्रों पर मतदान पूरा हो गया था। रिनवा ने कहा कि चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। रिनवा ने कहा कि इन सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव के तुलनात्मक आंकड़े के साथ मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा शनिवार सुबह जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में मतदान प्रारंभ होने के पश्चात शाम पांच बजे तक कुल 50 बीयू (बैलेट यूनिट), 50 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 152 वीवीपैट बदले गये। पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से चुनाव मैदान हैं।

80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः जेल में CM केजरीवाल के आलू पूरी और आम खाने पर चिकचिक...अब तिहाड़ की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 20:15 IST