अपडेटेड 19 May 2024 at 20:47 IST
'आई लव यू टू, थ्री, फोर...', CM केजरीवाल की गुहार- 'आपने मुझे वोट नहीं दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा'
Delhi News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्लीवासियों के सामने गुहार लगाई है।
Delhi News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्लीवासियों के सामने गुहार लगाई है। उन्होंने जनसभा में लोगों से कहा- आई लव यू टू, आई लव यू थ्री, आई लव यू फोर।
'केंद्र में हमारी सरकार बनेगी...'
अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। हमने दिल्ली की शिक्षा, स्कूल, अस्पताल, बिजली ठीक कर दी, अब कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। आई लव यू टू, आई लव यू थ्री, आई लव यू फोर। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे। सहीराम पहलवान जी यहां से खड़े हो रहे हैं। 25 मई को जब वोट डालने जाओगे, एक-एक वोट पड़ना चाहिए।'
केजरीवाल ने लगाई ये गुहार
दिल्ली CM ने कहा- 'मेरा कसूर है, मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बना दिए। मोदी जी स्कूल नहीं बनाते, आपके बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम नहीं करते। केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली के स्कूल बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद करना चाहते हैं। जितनी मेरी माताएं-बहनें हैं मेरा इंतजार कर रही थी। अब आपके हर महीने हजार-हजार रुपये शुरू करूंगा, चिंता मत करना। मोदी जी आपके हजार रुपये बंद करना चाहते हैं। अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो मेरे को जेल जाना पड़ेगा। अगर आपने झाड़ू का बटन दबा दिया तो आपके बीच आजाद घूमता रहूंगा। हमारे सारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे पीए को भी गिरफ्तार कर लिया।'
उन्होंने आगे कहा- 'देश में बीजेपी और मोदी जी के खिलाफ गुस्सा है। इतनी महंगाई है, इतनी बेरोजगारी, लोग त्रस्त हो रहे हैं, दुखी हो रहे हैं। मैं आपको लिखकर दे सकता हूं 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनके पास भी सर्वे आ रहे हैं, इसलिए मोदी जी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अचानक मेरे को बेल दे दी। मेरे को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। ये चमत्कार से कम नहीं था। मेरे ऊपर बजरंगबली की बहुत कृपा है। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं, मेरी छोटी से पार्टी है। दिल्ली और पंजाब दो जगह हमारी सरकार है।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 19:38 IST