अपडेटेड 13 April 2024 at 13:31 IST

नोएडा में अमित शाह की बड़ी जनसभा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; कई रूट रहेंगे डायवर्ट

अमित शाह आज नोएडा जा रहे हैं जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

Follow :  
×

Share


नोएडा में अमित शाह | Image: Republic/ Amit Shah

Amit Shah In Noida: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज नोएडा जा रहे हैं जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। पुलिस ने जनसभा को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं। वहीं, जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया किया है ताकि चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखी जा सके।

नोएडा के सेक्टर-33 शिल्प हाट में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज शाम 5 से 6 बजे तक ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया हुआ है। जिसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है और नोएडा में कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहने की जानकारी दी है।  

नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी  

खबरों के मुताबिक अमित छह बोटेनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क वाले रास्ते से नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट जाएंगे। इसलिए बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-37,  शशि चौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी और इस्कॉन मंदिर के पास शाम पांच बजे से छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी की उपलब्धियां  गिनाएंगे। वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जनता से कहां है की डायवर्ट वाले रास्तों पर जाने से बचे। क्योंकि नोएडा में आज ट्रैफिक यातायात रहेगा।

Noida

ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर- DCP मिश्रा

पुलिस उपायुक्त (DCP) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को देखते हुए 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर 15 राजपत्रित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे और ड्रोन कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान! मुंबई इंडियंस से बड़ी खबर

सादे कपड़े में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

गृह मंत्री शाह नोएडा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारी ने बताया कि जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : टॉप गेमर्स से PM मोदी ने की मुलाकात, गेमिंग वर्ल्ड को लेकर युवाओं से की दिलचस्प बातचीत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 12:46 IST