अपडेटेड 2 May 2024 at 17:55 IST
'अब किसे छलने आ रहे हैं, वायनाड उनका अपना है तो अमेठी क्या...', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के तंज
अमेठी में नामांकन दाखिल करने में महज 1 दिन का समय शेष है कांग्रेस चुप है तो वहीं भाजपा उम्मीदवार ने चुनावी सभा में जोरदार हमला बोला।
Smriti Irani Targets Rahul Gandhi: अमेठी के बहादुरपुर में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के नामांकन को आधार बनाकर जबरदस्त हमला बोला। वोट अपील करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सचेत रहने की नसीहत दी।
केंद्रीय मंत्री ने चेताया कि वायनाड में चुनाव हो चुका है अब अमेठी का रुख करेंगे। वहां कहा था अब वायनाड परिवार है तो क्या अब अमेठी को बताएंगे कि यहां के लोग क्या हैं?
युवराज वायनाड से अमेठी आएंगे...-स्मृति ईरानी
सीटिंग एमपी और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी ने राहुल का नाम लिए बिना उनकी मंशा अपने शब्दों में जाहिर की। बोलीं- 2019 के चुनाव में जीत का बिगुल इसी क्षेत्र से बजा हुंकार भरी गई उसका नतीजा ये रहा कि भाजपा का कमल खिला...समर्थकों और क्षेत्र के नागरिकों ने इतिहास रचा...कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस क्षेत्र से हरा कर भारत के राजनीतिक इतिहास में सुनहरे अक्षरों में नाम दर्ज किया। बहुत जल्द कांग्रेस के युवराज जो इस इंतजार में है कि भारत की गद्दी वो कब छीने, सुना है ऐसे व्यक्ति अपना नामांकन भरने अमेठी लोकसभा सीट आएंगे।
सुना है झटपट नामांकन कराएंगे सज्जन- स्मृति ईरानी
ईरानी ने अपने सूत्रों के हवाले से झटपट नामांकन वाली बात कही। बोलीं- 5 वर्ष में एक बार दर्शन देने वाले सज्जन अपने लोगों से कह चुके हैं झटपट से नामांकन भरा लेना, क्योंकि मन अमेठी में नहीं पूरा समर्पण वायनाड में है...मेरी आवाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक पहुंचे तो उस नेता से पूछे अमेठी से स्पष्ट करें कि क्यों वायनाड में क्यों कहा कि वही उनका परिवार है।
'छलने आ रहे हैं'
स्मृति ईरानी के मुताबिक राहुल अमेठी की जनता को छलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा- अमेठी लोकसभा क्षेत्र को परिवार नाम पर छलते रहे उसे एक बार फिर छलावा लेकर वो क्या तमाशा रचना चाहते हैं।
अमेठी में चुनाव
अमेठी में 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है। 3 मई नामांकन का आखिरी दिन होने के बावजूद लेकिन कांग्रेस का द्वंद खत्म नहीं हुआ। हाईप्रोफाइल सीट है। पांचवें दौर यानि 20 मई को अमेठी सीट पर सांसदी का चुनाव होना है। कांग्रेस ने लिस्ट दर लिस्ट जारी की। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकें भी हुई लेकिन नतीजा अब तक सामने नहीं आया है। इसको लेकर ही सियासी गलियारों में कांग्रेस की कशमकश चर्चा का विषय बन गई है। एक तरफ स्मृति ईरानी तूफानी प्रचार कर रही हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस खेमा गुमसुम सा बैठा है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 14:21 IST