अपडेटेड 28 April 2024 at 16:18 IST

अखिलेश की जनसभा में माफिया का गुणगान, वरिष्ठ नेता ने अतीक-अशरफ की मौत को बताया जुल्म; वोट की अपील

Lok Sabha Elections: अखिलेश की जनसभा में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के चाचा मोहम्मद उस्मान ने खुलेआम माफिया की तरफदारी की।

Follow :  
×

Share


बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के चाचा मोहम्मद उस्मान | Image: Republic

Lok Sabha Elections: अखिलेश की जनसभा में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के चाचा मोहम्मद उस्मान ने खुलेआम माफिया की तरफदारी की। सपा के वरिष्ठ नेता ये बोलते हुए नजर आए कि इस बार लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन, अतीक, अशरफ, मुख्तार को याद करते हुए मतदान करें। उनके साथ जो हुआ है, उसे ध्यान में रखकर वोट करें।

आजम खान का भी किया जिक्र

सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा- ‘आजम खान के ऊपर जो जुल्म हुए हैं उन जुल्मों को याद करके वोट करें। कबर पर मिट्टी डालने के लिए परमिशन की बात कहने वाली सरकार के लिए वोट करें।’

BJP के खिलाफ अखिलेश का पुराना राग

अखिलेश यादव अक्सर अपनी सभाओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दुनिया की सबसे बड़ी झूठी पार्टी करार देते हैं और इसके शीर्ष नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं। हाल ही में एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कहने को तो भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन उसका काम और जो उसने सपने दिखाए थे अगर उन चीजों का आकलन करेंगे तो पाएंगे कि दुनिया की सबसे झूठी पार्टी अगर कोई है तो भाजपा ही है।’’

उन्होंने कहा- ‘‘झूठ खुदगर्जी का एक घिनौना रूप होता है। झूठ एक न एक दिन खुल ही जाता है। जब झूठ खुलता है तो वो सबसे ज्यादा अपमानित और पराजित होता है जिससे झूठ बोला गया है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ झूठ बोलने की आदत एक दिन उस स्तर पर पहुंच जाती है कि लोग अपनों से ही नहीं, अपने आप से भी झूठ बोलने लगते हैं जो उनके आपसी संबंधों और स्वयं के पतन का कारण बन जाता है।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ झूठ को अपनी बुनियाद बनाने वाले रेत को सीमेंट समझने की भूल कर बैठते हैं। इसी कारण जब वो झूठ पर अपनी इमारत बड़ी से बड़ी करते जाते हैं तो एक दिन वो महाझूठ का दुर्ग खुद के भार से ही ढह जाता है। इसीलिए हर युग में अंत में जीतता सच ही है। असत्यमेव पराजयते!’’

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः आरक्षण पर बोले मोहन भागवत- 'लोग फैला रहे झूठी वीडियो, रिजर्वेशन का समर्थन करती है RSS'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 April 2024 at 15:46 IST