अपडेटेड 23 November 2024 at 14:23 IST
Kedarnath: बाबा केदारनाथ की BJP उम्मीदवार पर कृपा, जीत के बाद बताया- PM मोदी ने क्या दिया आश्वासन
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव मे बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल पर मानो बाबा केदारनाथ की कृपा हो गई हो, आशा नौटियाल ने बड़ी जीत हासिल की है।
Kedarnath By Election Result 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव मे बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल पर मानो बाबा केदारनाथ की कृपा हो गई हो, बड़ी जीत हासिल करते हुए आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 5 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। वहीं जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारनाथ की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि सबसे पहले केदारनाथ की जनता के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाए, साथ ही केदारनाथ की बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज बनाने को लेकर भी उनका फोकस रहेगा।
BJP और कांग्रेस के बीच हुई कड़ी टक्कर
उपचुनाव के दौरान मुख्य मुकाबले में बीजेपी और कांग्रेस ही दिखते रहे। शनिवार को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती हुई, शुरुआत से ही बीजेपी ने बढ़त बरकरार रखी। जिसके बाद दोपहर होते होते 12 बजे जीत का ताज आशा नौटियाल के सिर पर सज गया। वहीं आशा नौटियाल की जीत के बाद केदारनाथ में महिला प्रत्याशी की जीत का मिथक एक बार फिर सच साबित हो गया है।
20 नवंबर को हुआ था मतदान
ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल, पोस्टल बैलेट के लिए 10 और ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाई गई थीं। वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों का जायजा भी लिया। बता दें केदारनाथ सीट उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा। इसके अलावा 3 उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया ने निर्दलीय चुनाव लड़ा।
महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे
महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन की आंधी देखने को मिल रही है। ( Vidhan Sabha Chunav Results 2024) वहीं झारखंड में फिर से गेम पलट गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक हैं तो सेफ हैं। वहीं दूसरी झारखंड की बात करें तो, मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि झारखंड में इस बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को हुआ था। सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि राज्य में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 14:04 IST