अपडेटेड 11 November 2024 at 17:55 IST
'किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके अगर...', झारखंड में सीएम योगी की ललकार
Jharkhand Assembly Elections: सीएम योगी ने कहा कि एक रहेंगे सेफ रहेंगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे, बंटे थे तो कटे थे, अब एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। मतदान के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनावी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। डालटनगंज विधान सभा क्षेत्र एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बंटेंगे नहीं तो किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि वह काट सके।
सीएम योगी ने कहा कि एक रहेंगे सेफ रहेंगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे, बंटे थे तो कटे थे, अब एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और आपको सेफ रखने के लिए कि मैं आवाहन करने आया हूं कि अब समय आ गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करना है। उसके लिए एक भारत चाहिए, श्रेष्ठ भारत चाहिए।
किसी माई की लाल की हिम्मत नहीं कि हमें काट सके- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि भारत श्रेष्ठ तब बनेगा जब एक रहेगा, भारत सुरक्षित तब बनेगा जब एक रहेगा, भारत विकसित भारत तब बनेगा जब एक रहेगा। जाति के नाम पर, मत और मजहब के नाम पर, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने वाले लोग देश के दुश्मन हैं। भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। यह वही लोग हैं जो अंग्रेजों की चाकरी करके चटुकारिता करते थे। जो भारत की अस्मिता और अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करते थे। हमें बंटना नहीं है और अगर बटेंगे नहीं तो किसी माई की लाल की हिम्मत नहीं कि हमें काट सके।
'माफियाओं के सफाया के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत'
सीएम योगी ने कहा, 'झामुमो नीत शासन के तहत प्राकृतिक संपदा को लूटा जा रहा है, मजदूर झारखंड से पलायन करने को मजबूर हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि यूपी की तर्ज पर पत्थरबाजों और माफियाओं को यमराज के घर तक टिकट देने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत शासन में लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मनाने दिए जा रहे हैं। साथ ही दावा किया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तीकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है।
झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 17:55 IST