अपडेटेड 11 November 2024 at 16:17 IST
Up By Election : 'अली-अली की रट लगाने वाले भी बजरंग बली को...', सपा के पोस्टर पर बवाल, BJP का पलटवार
सपा ने पोस्टर में लिखा PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत,अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।
- भारत
- 2 min read
UP By-Election: उत्तर प्रदेश उपचुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' ने नारे के बाद से प्रदेश में नया पोस्टर वार का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से हर रोज कोई न कोई नया नारा गढ़कर पोस्टर जारी किया जा रहा है। ऐसा ही एक पोस्टर आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर दिखाई दिया जिस पर अली और बजरंगबली का जिक्र किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की ओर से जारी पोस्ट पर लिखा है, "PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।"
बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं- राकेश त्रिपाठी
समाजवादी पार्टी के अली और बजरंगबली वाले पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो हमेशा केवल अली-अली की ही रट लगाया करते थे आज उपचुनाव में उनका बजरंगबली भी दिखाई देने लगे हैं। हिंदुओं के भीतर जाति विभाजन करने वाले लोग अब हिंदुओं की एकजुटता से कहीं ना कहीं घबरा गए हैं। बटोगे तो कटोगे नारे से इतना घबरा गए हैं, कि रोज नए नारे लेकर सामने आ रहे हैं लेकिन फिर भी किसी नारे से जनता जुड़ नहीं रही है। यही कारण है कि बजरंगबली को भी अली के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं है।
Advertisement
यूपी में पोस्टर वार का नया दौर
बता दें कि सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टल लगाए गए थे। जिसमें लिखा था-'सत्ताईस का सत्ताधीश'। इस पर पलटवार करते हुए। निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगवाए थे। इसके बाद एक बार फिर सपा ने कटेंगे तो बाटेंगे के स्लोगन पर पोस्टर लगाया है तो निषाद पार्टी की ओर से 'सत्ताइस का नारा, निषाद है सहारा' का पोस्टर लगाया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 16:15 IST