अपडेटेड 23 November 2024 at 08:51 IST
झारखंड में 81 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 81 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में चुनाव दो चरण में 13 और 20 नवंबर को हुए थे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 81 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में चुनाव दो चरण में 13 और 20 नवंबर को हुए थे। कुल 81 सीट में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी 24 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिए डाले गए मतों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी और पहला रुझान सुबह साढ़े नौ बजे तक आने की संभावना है।’’
मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 दौर में मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि चतरा सीट के लिए सबसे अधिक 24 दौर में मतगणना होगी।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को छोड़कर किसी को भी मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी केंद्रों पर मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 08:51 IST