अपडेटेड 8 October 2024 at 08:38 IST
Jammu and Kashmir Elections Results: नतीजों से पहले रैना का धामाका- हम 30-35 सीट जीतेंगे लेकिन...
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की काउंटिंग आज यानी 8 अक्टूबर 2024 को होगी। काउंटिंग की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू हो गई। इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से डाले गए वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। मतगणना के लिए सभी जिलों में जिला मुख्यालय पर खास मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। काउंटिंग से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना मां दुर्गा अष्टभवानी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया। रैना ने मां दुर्गा अष्टभवानी मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। इस दौरान जब पत्रकारों ने जम्मू चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल किया तो बीजेपी नेता ने बड़ा दावा ठोक दिया।
नतीजों से पहले रैना का बड़ा दावा
जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे को लेकर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष विंदर रैना ने कहा, "भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है। हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे। हम 30-35 सीटें जीतेंगे। भाजपा द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे।
जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में क्या होगा?
रविंद्र रैना से जब ये सवाल किया गया कि जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो क्या बीजेपी पीडीपी या नेशनल कांफ्रेंस से सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाएगी। इसके जवाब में रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी अपने दम पर 30 से 35 सीटें जीतने में सफल रहेगी। इतना ही नहीं रैना ने दावा किया कि बीजेपी समर्थित 15 प्रत्याशी भी जीत दर्ज करेंगे। इन सभी के साथ बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। 8 अक्टूबर को नतीजे आने वाले हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 07:59 IST