अपडेटेड 5 October 2024 at 19:56 IST
Exit Poll में कांग्रेस को बहुमत, तो भूपेंद्र हुड्डा की आई प्रतिक्रिया, कहा-हम सिर्फ यह कह सकते कि...
रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस ने इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा का बयान सबसे पहले आया है।
Live Exit Poll Results 2024: देशभर में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी? वहीं, अब एग्जिट पोल्स भी आ गए हैं। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस ने इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है। इसी बीच, सबसे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि, एग्जिट पोल तो अब आए हैं, मैंने तो सुबह ही बता दिया था कि लहर कांग्रेस के पक्ष में है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, 'एग्जिट पोल अब आए हैं मैंने सुबह ही बता दिया था लहर कांग्रेस के पक्ष में है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। MLA बनेंगे और हाईकामन जो भी फैसला (मुख्यमंत्री के नाम का) करेगा वो सभी को मंजूर होगा'। इसके बाद जब कुमारी शैलजा के बारे में उनसे पूछा गया तो हुड्डा ने कहा कि, 'वो (कुमारी शैलजा) हमारी वरिष्ठ नेता हैं उनका अधिकार (मुख्यमंत्री बनने का) क्यों नहीं है।'
एग्जिट पोल्स में BJP का सूपड़ा साफ
इस बार के एग्जिट पोल्स में दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है।
रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल क्या कहते हैं?
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सबके मन में ये बड़ी जिज्ञासा है। जब हमने हरियाणा के पोलिंग बूथों पर लोगों से बातचीत की तो इसके आधार पर जो नतीजे मिले वो काफी चौंकाने वाले रहे। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है। 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 19:56 IST