अपडेटेड 22 September 2024 at 16:02 IST
'राहुल UP जाते हैं तो हरियाणा को कोसते हैं, इटली जाते हैं तो भारत को...', कांग्रेस पर बरसे CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी जब यूपी जाते हैं तो हरियाणा के बारे में बुरा बोलते हैं, जब केरल जाते हैं तो वह उत्तर प्रदेश के बारे में बुरा बोलते हैं।
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं के बयानों की धार और पैनी होती जा रही है। जींद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर जमकर हमला किया।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ( Congress ) एक ऐसी पार्टी है जो भारत को जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटती है। राहुल गांधी जब यूपी जाते हैं तो हरियाणा के बारे में बुरा बोलते हैं, जब केरल जाते हैं तो वह उत्तर प्रदेश के बारे में बुरा बोलते हैं और जब वह अपनी नानी के घर इटली जाते है तो वह भारत के बारे में बुरा बोलते है।
डबल इंजन सरकार में हरियाणा ने प्रगति की- सीएम योगी
यूपी के सीएम ने कहा कि भाजपा ( BJP ) की डबल इंजन सरकार के तहत हरियाणा ने बहुत प्रगति की है। इनेलो कांग्रेस और आप कभी भी किसानों युवाओं और महिलाओं की चिंताओं के बारे में बात नहीं करते हैं उनका एजेंडा बांटो और राज करो कांग्रेस ने बढ़ावा दिया जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और उग्रवाद जबकि बीजेपी आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रही है
बीजेपी की सरकार बनी सारे विवाद खत्म करवा दिए- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे महाराणा प्रताप को नमन करने का मौका मिला। महाराणा प्रताप ने अकबर से युद्ध कर चित्तौड़ से मेवाड़ तक के अपने सारे किले जीते। एसे वीर पुरुष को नमन करने का मोका मिला। इसी जमीन पर श्री कृष्ण ने दुर्योधन से कहा था 5 गांव दे दो तो युद्ध नहीं होगा। देश में बीजेपी की सरकार बनी सारे विवाद खत्म करवा दिए गए और भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनवा दिया गया।
यूपी में आज दंगे नहीं होते- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, अराजकता चरम पर थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं बल्कि बिना भेदभाव के 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के अनुरूप विकास के कार्य हो रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 16:02 IST