अपडेटेड 8 October 2024 at 21:36 IST
नतीजे नए भारत के निर्माण के प्रति लोगों के समर्पण का प्रतीक, PM मोदी के नेतृत्व की जीत-स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि एक हिंदुस्तानी होने के नाते यह मेरा गौरव है कि यह चुनाव जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्वक संपन्न हुए।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा (Harayana) की जनता ने फिर एक बार पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की बड़ी जीत दिलाई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांन्फ्रेंस और कांग्रेस ( Congress ) गठबंधन को जनता ने सरकार बनाने का जनमत दिया है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि जो लोग यह कहते थे धारा 370 के हटने के बाद लोकतंत्र किस प्रकार से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पनपेगा, आज जम्मू कश्मीर के वोटर ने उन्हें जवाब दिया है। एक हिंदुस्तानी होने के नाते यह मेरा गौरव है कि यह चुनाव जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्वक संपन्न हुए।
आज के नतीजे नए भारत के निर्माण के प्रति लोगों के समर्पण का प्रतीक- स्मृति ईरानी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के नतीजे विकास और नए भारत के निर्माण के प्रति लोगों के समर्पण का प्रतीक है। अगर हरियाणा की अभूतपूर्व ऐतिहासिक विजय की बात करूं तो आज का दिन हरियाणा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास के कार्यों की जीत है। जो कार्यकर्ता वर्षों से जमीन पर संघर्ष कर रहा था इन कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की मेहनत से आज हमने दिन देख रहे हैं। जिन वाटर के सहयोग से आज हम यह दिन देख रहे हैं, उन सभी को आज के दिन में विशेष अभिनंदन देती हूं, बधाई देती हूं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी हरियाणा के नतीजे को नकारती है तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी देश के संविधान और ढांचे को नकारती है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे
- नेशनल कांन्फ्रेंस- 42
- बीजेपी- 29
- कांग्रेस- 6
- पीडीपी- 3
- जेपीसी- 1
- सीपीआईएम- 1
- आम आदमी पार्टी- 1
- निर्दलीय- 1
- कुल सीट- 90
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे
- बीजेपी- 48
- कांग्रेस- 37
- आईएनएलडी- 2
- निर्दलीय- 3
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 21:36 IST