Published 17:35 IST, October 8th 2024
J&K: जिस बिटिया के पापा की आतंकियों ने गोली मार की थी हत्या, उसने मुस्लिम बाहुल्य सीट पर खिलाया कमल
BJP Defeats NC: बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद को लगभग 500 वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी है।
BJP Win Kishwar Seat: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammua Kashmir Assembly Election Result) में मुस्लिम बाहुल्य किश्तवाड़ सीट पर करिश्मा हो गया। यहां पर लगभग 70 फीसदी वोटर मुस्लिम हैं और ऐसी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार ने कमल खिला दिया। बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू को लगभग 500 वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी है। साल 2018 में शगुन परिहार के पिता और चाचा की किश्तवाड़ में इस्लामिक आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) घोषित किए गए जिसमें बीजेपी की उम्मीदवार शगुन परिहार को कुल 29053 वोट मिले थे। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू को कुल 28532 वोट मिले। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने लगभग 500 वोटों के मामुली अंतर से ही ये चुनाव जीत लिया। शगुन ने चुनाव जीतने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'सबसे पहले मैं यहां सुरक्षा का मुद्दा सुलझाऊंगी, क्योंकि हमने बहुत से जवानों को और अपने लोगों को खोया है। मैंने अपने पिता को खोया है। किसी ने यहां अपने बेटे, किसी ने अपने भाई को खोया है। मेरी कोशिश रहेगी कि यहां के हर बच्चे के सर पर पिता का साया हो।'
#WATCH | J&K: BJP 's leading candidate from Kishtwar Shagun Parihar says, " First of all, what I will do is that, because of security issues, we have lost so many of our army jawans, I lost my father, some have lost their brothers and sons...my efforts will be to ensure that there… pic.twitter.com/jDbIRqQAjU
— ANI (@ANI) October 8, 2024
वह काला दिन आज भी मेरी आंखों में बसा है जब...
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 29 वर्षीय शगुन परिहार को पहली बार जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ विधानसभा सीट टिकट दिया था। इस मौके का शगुन के समर्थकों ने भरपूर जवाब दिया और उन्हें उनकी विधानसभा से जीत से नवाजा। शगुन परिहार को जब बीजेपी ने टिकट दिया था तब उन्होंने जनता से कहा था,'वह काला दिन आज भी मेरी आंखों में बसा है, जिस दिन मेरा घर वीरान कर दिया गया। मेरे परिवार ने अपने खून का कतरा-कतरा किश्तवाड़ के लिए दे दिया, यह चुनाव उनके लिए है।'
IGP, Jammu Zone: So far, we've arrested 3 people in these cases. They have been arrested in killing of Chanderkant Sharma( BJP ) & his PSO. Among theses arrested people, one is Nisar Ahmad Sheikh, who was part of conspiracy&was present during killing of Anil Parihar (BJP). https://t.co/wxQmFLt3sJ
— ANI (@ANI) September 23, 2019
पिता-चाचा की हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने कर दी थी हत्या
गौरतरलब हो कि किश्तवाड़ से मौजूदा विनिंग कैंडिडेट शगुन परिहार के चाचा अनिल परिहार की गिनती जम्मू कश्मीर में के बड़े नेताओं में होती थी। वो जम्मू-कश्मीर के बीजेपी सचिव थे। अपने सियासी करियर को और ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे थे तभी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों की निगाहों में वो चुभने लगे थे। इसके बाद आतंकियों ने उनकी और शगुन परिहार के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये साल 2018 की घटना है जब आतंकियों ने इस दुस्साहस कृत्य को अंजाम दिया था।
पिता-चाचा 370 हटाए जाने के प्रबल समर्थक थे
शगुन परिहार के पिता और चाचा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के प्रबल समर्थक थे। शगुन के चाचा और पिता की हत्या के बाद किश्तवाड़ा में माहौल खराब हो गए थे हालात कुछ ऐसे बन गए कि इंटरनेट बंद करना पड़ा और कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था। इस हमले के बाद 3 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का समर्थन करने के चलते आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
Updated 17:35 IST, October 8th 2024