अपडेटेड 8 October 2024 at 11:47 IST

लाल साड़ी में काउंटिंग बूथ पहुंचीं विनेश फोगाट, जुलाना में पिछड़ने का मिला संकेत तो किसे मिलाया फोन?

Haryana Election Result: विनेश फोगाट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जुलाना के पोलिंग बूथ पर फोन से बातचीत करते दिखाई दे रही हैं।

Follow :  
×

Share


जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट | Image: ANI/Screengrabs

Haryana Election Result 2024: हरियाणा की जनता के लिए आज की तारीख काफी अहम है। विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वहीं, सबकी नजर स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) पर टिकी हैं जो जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। हरियाणा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल (Haryana Election Exit Poll) को देखकर विनेश की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन फिलहाल उनके लिए बुरी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक का जो डाटा शेयर किया है उसमें जुलाना सीट से विनेश फोगाट पिछड़ रही हैं।

हरियाणा चुनाव 2024 (Haryana Chunav 2024) की काउंटिंग चल रही है। इसी बीच विनेश फोगाट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जुलाना के पोलिंग बूथ पर लोगों से बातचीत करते दिख रही हैं। एएनआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देख सकते हैं कि विनेश फोगाट लाल साड़ी पहने लोगों से बातचीत कर रही हैं। जाहिर बात है कि उनकी नजर नतीजों पर होगी और उन्हें ये भी पता चल गया होगा कि फिलहाल वो जुलाना विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं।

काउंटिंग बूथ पर दिखीं विनेश फोगाट

हरियाणा में चल रहे काउंटिंग के बीच विनेश फोगाट का जो वीडियो सामने आया है उसमें देख सकते हैं कि विनेश फोगाट कुछ देर तक लोगों से बातचीत कर रही हैं और उसके बाद वो फोन पर व्यस्त हैं। स्टार महिला पहलवान हरियाणा चुनाव रिजल्ट की पल-पल की अपडेट ले रही हैं।

कौन बनेगा जुलाना का चैंपियन?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। काउंटिंग की शुरुआत में जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही थीं, लेकिन अब बाजी पलट गई है। चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे जो आंकड़ा साझा किया है उसके अनुसार बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश कुमार आगे चल रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कैप्टन योगेश को अब तक 26670 वोट मिले हैं और वो 1237 वोटों से विनेश फोगाट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उमीदवार विनेश फोगाट फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं और रुझानों में उन्हें अब तक 25433 वोट मिले हैं।

रोचक हुआ हरियाणा का मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पल-पल बदल रहे हैं। सुझानों की शुरुआत में कुछ देर कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिर बाजी पलट गई। ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा की 90 में से 49 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।

इसे भी पढ़ें: Julana Chunav Result 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, रुझानों में विनेश फोगाट पिछड़ीं, कौन आगे?
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 11:47 IST