अपडेटेड 25 September 2024 at 16:04 IST

'लिस्ट नहीं, अपनी चिंता करें मामन खान...' CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस उम्मीदवार पर करारा प्रहार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मामन खान की हेट स्पीच मामले पर बोलते हुए कहा कि इनकी भाषा समाज के अंदर द्वेष पैदा करने वाली है, समाज को तोड़ने की है।

Follow :  
×

Share


CM Naib Singh Saini | Image: X-@BJP4Haryana

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान (Maman Khan) के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मामन खान की हेट स्पीच मामले पर बोलते हुए कहा कि इनकी भाषा समाज के अंदर द्वेष पैदा करने वाली है, समाज को तोड़ने की है। मामन खान क्योंकि दोषी है जेल के अंदर से आए हैं। मामन खान इस बात को भूल जाएं। जो व्यक्ति दोषी होता है उसे कानून सजा देता है।

नूंह का घटनाक्रम के दोषी, पटकथा लेखक मामन खान थे- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि इस प्रकार के बयान मामन खान के लिए उचित नहीं है अगर वो ऐसा करेंगे तो उसके लिए उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि समाज में सम्मानजनक तरीके से रहना चाहिए। जो नूंह का घटनाक्रम हुआ उस घटनाक्रम के लिए दोषी, पटकथा लेखक मामन खान थे। ऐसे व्यक्ति को कानून की दृष्टि से बक्सा नहीं जाएगा उसको बचाने का कोई सवाल नहीं है । उसे सोच समझकर बयान देना चाहिए

लिस्ट की चिंता न करें अपनी चिंता करें मामन खान-  सीएम सैनी

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि मामन खान को इस बात की चिंता न करें कि लिस्ट किस-किस की बनी है, वो अपनी चिंता करें, अपने आप को बचाएं, क्योंकि वह कानून के जाल में फंसे हुए हैं। मामन खान की ऐसी सोच उसके संस्कारों से पैदा हुई है क्योंकि वो इसी संस्कार के अंदर पले हैं , इसी संस्कार के अंदर बढ़ा हुए हैं।  हम उसे सलाह देते हैं कि वह अपने बयानों को वह ठीक करें। 

इसे भी पढ़ें: Haryana: पहले न्योता अब सैलजा को जन्मदिन पर मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई..

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 September 2024 at 16:04 IST