अपडेटेड 22 August 2024 at 17:01 IST

Haryana Election: चुनाव का ऐलान होते ही JJP को झटके पे झटका, एक हफ्ते में 6 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

JJP को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है, बरवाला विधायक जोगी राम सिहाग और नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है।

Follow :  
×

Share


दुष्यंत चौटाला | Image: PTI

Haryana Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जेजेपी पार्टी (जननायक जनता पार्टी) को फिर एक और बड़ा झटका लगा है। बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग और नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। इन दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अयोग्य घोषित किया गया था। इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते में कुल 6 विधायकों (JJP MLA) ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद, राजनीतिक पार्टियों में तोड़-फोड़ शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी यानी जननायक जनता दल (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा जब 4 विधायकों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चुनावों की घोषणा के अगले ही दिन ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, रामकरण काला और अनूप धनक ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया।

देवेंद्र बबली बोले टोहाना की 36 बिरादरी मेरे साथ 

इन विधायकों में से ईश्वर सिंह गुहला सीट से, देवेंद्र बबली टोहाना सीट से, रामकरण काला शाहबाद से और अनूप धनक उकलाना सीट से चुने गए थे। वहीं, इस्तीफे के तुरंत बाद देवेंद्र बबली ने दूसरी पार्टी में जाने की संभावना भी जताई है। उन्होंने अपने इस्तीफे के बाद कहा, 'टोहाना के समर्थकों से सलाह करके मैंने इस्तीफा दिया है। अब आगे की रणनीति तय करेंगे। टोहाना की 36 बिरादरी मेरे साथ हैं और राजनीति में सबके दरवाजे खुले रहते हैं।'

एक अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने पिछले शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा की थी। हरियाणा में एक अक्टूबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। बता दें हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है।

2019 में JJP बनी थी 'किंगमेकर' 

2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) ने किंगमेकर की भूमिका निभाई थी। जेजेपी के समर्थन से ही बीजेपी ने दूसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई थी। वहीं, पिछली बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं और बाकी सीटें बाकी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थीं। बीजेपी ने जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें : किरण चौधरी ने हरियाणा में किसानों, पानी और रोजगार को बताया मुख्य मुद्दा

यह भी पढ़ें : 'हुड्डा साहब ने 10 साल की मटरगश्ती, जवाब देने से भागते हैं'-CM नायब सैनी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 17:01 IST