अपडेटेड 29 January 2025 at 16:20 IST

दिल्ली की रैली में कपिल मिश्रा का PM मोदी से क्यों करना पड़ा अलग से परिचय? ये है पूरा वाकया

पीएम मोदी करतार नगर में BJP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने गए। यहां 25 प्रत्याशियों का परिचय पीएम मोदी से कराया गया, जिसमें कपिल मिश्रा भी शामिल थे।

Follow :  
×

Share


PM Modi-Kapil Mishra | Image: Facebook

Kapil Mishra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली रैली में मंच पर एक ऐसा वाकया हुआ, जब कपिल मिश्रा का परिचय अलग से कराना पड़ा। पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने गए। यहां 25 प्रत्याशियों का परिचय पीएम मोदी से कराया गया, जिसमें कपिल मिश्रा भी शामिल थे। हालांकि कपिल मिश्रा का परिचय अलग से और सबसे बाद में हुआ।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बारी-बारी से सभी प्रत्याशियों के नाम ले रहे थे, जो आगे बढ़कर पीएम मोदी के सामने अपना परिचय देने गए। वीरेंद्र सचदेवा ने 24 कैंडिडेट्स का नाम बारी-बारी से ले लिया और उनका पीएम मोदी से परिचय भी हो गया, लेकिन कपिल मिश्रा रह गए थे।

अलग से हुआ कपिल मिश्रा का PM से परिचय

उस समय मंच का संचालन कर रहे वीरेंद्र सचदेवा यहां कपिल मिश्रा को भूल गए। जब कोई कैंडिडेट सामने से आता हुआ नहीं दिखा तो प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी कुर्सी पर बैठ गए थे और बाकी के लीडर्स ने भी कुर्सी ले ली थी। कुछ सेकेंड बाद वीरेंद्र सचदेवा तक ये जानकारी पहुंची कि कपिल मिश्रा का नाम नहीं लिया है तो उन्होंने मंच से ही कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे एक और कैंडिडेट रह गए हैं कपिल मिश्रा। उसके बाद पीएम मोदी कुर्सी से खड़े हुए और कपिल मिश्रा भी आगे बढ़े।

जैसे ही कपिल मिश्रा पीएम मोदी के पास आए, उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट का हाथ थाम लिया। पीएम मोदी ने कपिल मिश्रा से मुलाकात की और उनका कंधे पर भी अपना हाथ रखा। कपिल मिश्रा ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया और जनता का अभिनंदन स्वीकार किया। यहां से दो उंगली दिखाकर अपनी विक्ट्री का संकेत दिया।

पीएम मोदी की रैली में हुआ एक और वाकया

इसी रैली में एक और वाकया हुआ। यहां एक कैंडिडेट के पीएम मोदी ने उल्टे पैर हुए। मंच पर पटपड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को बुलाया गया था। वो सभी प्रत्याशियों की तरह पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मंच पर आए। इसी दौरान देखा गया कि रविंद्र नेगी हाथ जोड़कर पीएम मोदी की ओर बढ़ रहे थे और नजदीक जाने पर बीजेपी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री के पैर छुए। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपना बड़प्पन दिखाते हुए तुरंत बीजेपी प्रत्याशी के आगे नतमस्तक हो गए और उल्टे उस प्रत्याशी के 3 बार पैर हुए। मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा समेत वहां मौजूद सभी बीजेपी पदाधिकारी ये दृश्य देखते रह गए।

यह भी पढ़ें: यमुना पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की लड़ाई में कूदी कांग्रेस; केजरीवाल के लिए संदीप दीक्षित बोले-20 साल नहीं आ पाएंगे तिहाड़ से बाहर अगर...

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 16:20 IST