अपडेटेड 29 January 2025 at 14:02 IST
Delhi Elections: 'रैली में उमड़ी भीड़ दिल्ली का मूड, 5 फरवरी आएगी आपदा जाएगी, भाजपा आएगी'; AAP पर गरजे PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। ये दृश्य दिल्ली का मूड़ बता रहा है और ये जनादेश के दर्शन करा रहा है।
Delhi Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। दिल्ली के घोंडा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर भी बड़ा हमला बोला और कहा कि पूरी दिल्ली आज कह रही है - 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सबकुछ आ जाता है। ये 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं। उसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है, फिर 11 साल AAP-दा सरकार को दिए। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।
मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल राज किया। फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है - 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।
दिल्ली की जनता से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें 11 साल के पेंडिंग काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं- मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, AAP-दा भी देखी। अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए।
AAP-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा: PM मोदी
घोंडा के यमुना खादर इलाके की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। ये दृश्य दिल्ली का मूड़ बता रहा है और ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है कि अब AAP-दा के बहाने नहीं चलेंगे। AAP-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। AAP-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। 8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। ये मोदी की गारंटी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 13:57 IST