अपडेटेड 27 January 2025 at 13:00 IST

AAP Manifesto: दलित को स्कॉलरशिप, छात्रों के लिए फ्री सफर और राशन कार्ड... दिल्ली के लिए केजरीवाल की 15 गारंटी; List

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। फ्री की रेवड़ियों के सहारे आम आदमी पार्टी को लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बरकरार रखने की उम्मीद है।

Follow :  
×

Share


AAP Manifesto Launch | Image: Video Grab

Delhi AAP Manifesto: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 15 गारंटियां दी है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान केजरीवाल ने 15 बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगली बार सरकार बनने पर इन सुविधाओं का लाभ यहां की जनता को दिया जाएगा।

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। ‘फ्री की रेवड़ियों’ के सहारे आम आदमी पार्टी को लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बरकरार रखने की उम्मीद है। पिछली 6 'मुफ्त वाली योजनाओं' को जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में और भी वादे किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े लीडर्स सोमवार को पार्टी दफ्तर गए। यहां उन्होंने 'केजरीवाल की गारंटी' नाम से आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उसके बाद खुद अरविंद केजरीवाल ने विस्तार से घोषणाएं कीं।

दिल्ली के लिए केजरीवाल की 15 गारंटी

पहली गारंटी: युवाओं के लिए रोजगार का वादा किया।
दूसरी गारंटी: महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये खाते में दिए जाएंगे।
तीसरी गारंटी: संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर बुजुर्ग चिंता अपनी बीमारी के साथ आती है कि बीमार होने पर क्या करेंगे कहां इलाज करेंगे।
चौथी गारंटी: पानी के गलत बिल आने की है। जिनके गलत बिल हैं बिल भरने की जरूरत नहीं है। सरकार बनने के बाद सब पाने के बिल माफ कर दिए जाएंगे।
5वीं गारंटी: हर घर 24 घंटे साफ पानी।
छठी गारंटी: यमुना नदी को साफ कराने का वादा किया।
7वीं गारंटी: दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाना।
8वीं गारंटी: अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
9वीं गारंटी: कॉलेज के छात्रों के लिए हैं। जैसे महिलाओं को फ्री बस का सफर देते हैं वैसे ही छात्रों को फ्री बस का सफर दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की रियात दी जाएगी।
10वीं गारंटी: पुजारी और ग्रंथियां के लिए 18000 रुपये दिए जाएंगे।
11वीं गारंटी: ये किरायेदारों के लिए है। जिनको बिजली के बिल में छूट नहीं मिलता, उन्हें भी उसको छूट का लाभ मिले।
12वीं गारंटी: जहां सीवर ब्लॉक हैं या खराब हैं, उन्हें 15 दिन में ठीक कर देंगे।
13वीं गारंटी: राशन कार्ड की गारंटी के तहत राशन कार्ड खोले जाएंगे। राशन कार्ड का फायदा मिल सकेगा।
14वीं गारंटी: ऑटो-टैक्सी वालों के लिए 10 लाख के हेल्थ इंश्योरेंस की गारंटी है। बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी।
15वीं गारंटी: जितनी भी RWA हैं, वहां प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए सरकार रुपया देगा।

दिल्ली वासियों को ये 6 तरह की फ्री रेवड़ियां मिलती रहेंगी

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 15 घोषणाओं के अलावा दिल्ली वासियों को 6 फ्री रेवड़ियां मिलती रहेंगी। केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी और मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिकों में फ्री इलाज जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल अपने ऊपर हमला करवाएंगे...', BJP के नेता क्यों कर रहे हैं दावा?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 13:00 IST