अपडेटेड 8 February 2025 at 13:15 IST

New Delhi Result: दिल्‍ली रिजल्‍ट की सबसे बड़ी खबर, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की करारी हार; प्रवेश वर्मा जीते

Delhi Assembly Election Results: नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

Follow :  
×

Share


Arvind Kejriwal loses to Parvesh Verma | Image: X

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। बीजेपी को बहुमत मिलती नजर आ रही है। इस बीच, नई दिल्ली सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को इस सीट पर बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बाजी मार ली है। 

प्रवेश वर्मा ने बड़े अंतर से अरविंद केजरीवाल को हराया है। इतना ही नहीं, ये पूरा दिल्ली चुनाव ही आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा रियलिटी चेक रहा है जिसमें उसके केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेताओं को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली चुनाव में हारे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरे थे। जबकि बीजेपी ने प्रवेश वर्मा तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराकर इस सीट पर बाजी मार ली।

इस ऐतिहासिक जीत पर अब प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने भी खुशी जताई है। उन्होंने एएनाई से बातचीत में कहा कि उनके साथ-साथ इस क्षेत्र की महिलाएं भी खुश हैं क्योंकि उन्होंने प्रवेश पर भरोसा दिखाया। उन्होंने आगे कहा- “हमने उन क्षेत्रों में काम किया जहां हमें घर-घर जाकर प्रचार करने की जरूरत थी। जब दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित ही नहीं हैं तो वे फ्री बस सेवा का क्या करेंगी? महिलाओं को बीजेपी में एक उम्मीद दिखी”। 

अन्ना हजारे ने बताई AAP की हार की वजह

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अन्ना हजारे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने दिल्ली में AAP की हार की वजह बता दी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने शराब की दुकानों पर फोकस किया और धन-दौलत के चक्कर में बह गए। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें (केजरीवाल) बहुत समझाया, लेकिन समझ नहीं आया।

उन्होंने कहा, "मैं पहले से कह रहा हूं। चुनाव लड़ते समय एक उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए। उनके विचार अच्छे होने चाहिए और छवि पर कोई दाग भी नहीं होना चाहिए। जीवन में त्याग होना और अपना अपमान पीने की शक्ति होनी चाहिए। ये गुण उम्मीदवार में हैं, तो मतदाताओं को विश्वास होता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाला है।" 

ये भी पढे़ंः Delhi Assembly Election Results Live: द्वारका, मटियाला, नजफगढ़ और बिजवासन... चारों सीटों पर बीजेपी चल रही आगे

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 12:35 IST