अपडेटेड 9 February 2025 at 08:43 IST

Delhi Assembly Election Results Live: द्वारका, मटियाला, नजफगढ़ और बिजवासन... किस सीट पर किसने मारी बाजी?

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज यानि 8 फरवरी को हैं। इन चार सीटों का हाल जान लीजिए।

Follow : Google News Icon  
Dwarka, Matiala, Najafgarh, Bijwasan
Dwarka, Matiala, Najafgarh, Bijwasan | Image: Republic

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज यानि 8 फरवरी को आ चुके हैं। दिल्ली की जनता ने 5 फरवरी को 70 सीटों के लिए वोटिंग की थी। इस बार दिल्ली में कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि द्वारका, मटियाला, नजफगढ़ और बिजवासन क्षेत्रों में किस उम्मीदवार ने बाजी मार ली है।

दिल्ली की द्वारका सीट

दिल्ली में द्वारका सीट पर आम आदमी पार्टी ने इस बार विनय मिश्रा को टिकट दिया है जबकि बीजेपी की ओर से प्रद्युम्न सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा ने बाजी मारी थी। बात करें कांग्रेस की तो उसने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री को टिकट दिया है। ये वहीं आदर्श शास्त्री हैं जिन्होंने 2015 में आम आदमी पार्टी की ओर से जीत हासिल की थी।

बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह करीब 8000 वोटों से जीत चुके हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा को करारी शिकस्त दे दी है।

मटियाला सीट पर किसके सिर सजेगा ताज

मटियाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सुमेश शौकीन को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से संदीप सहरावत को चुनावी मैदान से उतारा है जबकि कांग्रेस की तरफ से रघुविंदर शौकिन ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। बीजेपी के संदीप सहरावत 28723 वोटों से जीत चुके हैं। 

Advertisement

नजफगढ़ सीट का हाल

नजफगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव को उम्मीदार बनाया जिन्हें बीजेपी की ओर से नीलम पहलवान ने कड़ी टक्कर दी। वहीं, कांग्रेस की ओर से सुषमा यादव को टिकट दिया गया। अब बीजेपी की उम्मीदवार नीलम पहलवान 28034 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के तरुण यादव को पछाड़ दिया है। 

बिजवासन में किसकी चमकेगी किस्मत

बिजवासन में आम आदमी पार्टी की तरफ से सुरेंद्र भारद्वाज चुनावी मैदान में उतरे। जबकि बीजेपी ने कैलाश गहलोत तो कांग्रेस ने कर्नल देविंदर कुमार सहरावत को टिकट दिया। बीजेपी के कैलाश गहलोत 9833 वोटों से जीत चुके हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज को हरा दिया है।  

Advertisement

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी बीते तीन चुनावों के मुकाबले इस बार पीछे होती हुई दिखाई दी है। इसके पहले 5 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के 13,766 पोलिंग बूथों पर दिल्ली की जनता ने जनादेश दिया था। इस बार दिल्ली में पिछले 3 चुनावों के मुकाबले कम वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 66.25% तथा सबसे कम वोटिंग साउथ-ईस्ट में 56.16% हुई है। 

ये भी पढे़ंः Delhi Election Results Live: किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी... इन सीटों पर किसकी होगी जीत, किसकी हार?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 07:22 IST