अपडेटेड 30 January 2025 at 07:06 IST

पंजाब सरकार लिखी गाड़ी से नकदी-शराब बरामद होने पर BJP ने केजरीवाल को घेरा, बिधूड़ी बोले-चुनाव से पहले पोल...

दिल्ली पुलिस ने पंजाब सरकार लिखी एक गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की है। इसे लेकर रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Follow :  
×

Share


Arvind Kejriwal Ramesh Bidhuri | Image: ANI

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया। राष्ट्रीय राजधानी चुनाव सरगर्मी चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार भी जारी है। इसी बीच बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब सरकार लिखी एक गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की है। अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने AAP पर गंभीर आरोप लगाया है।

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली के कोपरनिकस मार्ग पर खड़े एक संदिग्ध वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और शराब की बोतलें बरामद की है। खास बात यह है कि इस गाड़ी पर ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ था, साथ ही इसमें आम आदमी पार्टी के पर्चे भी रखे थे। अब इसे लेकर बीजेपी ने AAP पर हमलावर है। बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने केजरीवाल और पंजाब सरकार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है।

अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है-रमेश बिधूड़ी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा,पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और गाड़ी से नोटों और शराब के बंडल बरामद हुए हैं। दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और वह जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को खरीदना चाहते हैं। दिल्ली की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। 

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। उन्होंने कहा, "पंजाब भवन के पास 10 लाख रुपये नकद, AAP के स्टिकर और पोस्टर के साथ एक वाहन जब्त किया गया। हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि पंजाब सरकार इसमें शामिल है और उन्होंने अपने अधिकारियों को यहां तैनात किया है। मुझे उम्मीद है कि भारत का चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा।

कांग्रेस ने LG को लिखी चिट्ठी

बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी कैश और शराब की बरामदगी को लेकर AAP पर हमलावर है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को पत्र लिखा था। आज, वह दावा सही साबित हुआ है। पंजाब भवन को AAP के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है। पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

भारी मात्रा में कैश और शराब की बंडल बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस  ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना तिलक मार्ग, नई दिल्ली जिले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन किसका है, इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था, और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें:यमुना में जहर मिला नरसंहार की कोशिश वाले बयान पर केजरीवाल का EC को जवाब

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 06:56 IST