अपडेटेड 15 January 2025 at 18:04 IST
हनुमान के सामने झुकाया सिर, महर्षि वाल्मीकि का किया दर्शन...नई दिल्ली सीट से केजरीवाल ने नामांकन के बाद क्या कहा?
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले हनुमान मंदिर और महर्षि बाल्मीकि मंदिर में आशीर्वाद लिया।
Arvind Kejriwal Momination : राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने हनुमान मंदिर और महर्षि बाल्मीकि मंदिर में आशीर्वाद लिया। उनकी पदयात्रा में पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक और महिलाएं शामिल रहीं। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे उन्हें फिर से जनादेश देकर स्कूल, अस्पताल और महिलाओं के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का मौका दें।
अरविंद केजरीवाल ने तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले हनुमान मंदिर और महर्षि बाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पत्नी सुनीता और महिला समर्थकों के साथ लगभग 2 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए नामांकन केंद्र पहुंचे। नामांकन के बाद केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा- 'दिल्ली के 2.5 करोड़ लोग हमें आशीर्वाद दें ताकि हम फिर से शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की सम्मान योजनाओं को बेहतर बना सकें।'
केजरीवाल ने मांगा आशीर्वाद
केजरीवाल ने नामांकन के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'ये लोग दिल्लीवालों को जूते-चप्पल से खरीदने निकले हैं, लेकिन मेरे साथ भगवान और जनता का आशीर्वाद है।' आम आदमी पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नामांकन बीजेपी के खिलाफ एक संदेश है। केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ नामांकन दाखिल कर महिलाओं को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है।
फिर लायेंगे केजरीवाल- AAP
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा- 'दिल्ली की हर जुबान पर एक ही नारा है - फिर लायेंगे केजरीवाल, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने, अपने परिवार और दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ पहुंचे।'
नई दिल्ली सीट पर लड़ाई रोमांचक
केजरीवाल का मंदिर जाना और महिलाओं को साथ लेकर चलना बीजेपी को उसकी पिच पर चुनौती देने की रणनीति माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नई दिल्ली सीट पर इस बार भी लड़ाई रोमांचक हो सकती है। पिछली बार केजरीवाल ने इस सीट से बड़ी जीत हासिल की थी। इस बार उनका सामना बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों से होगा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस सीट पर कड़ी चुनौती देने की तैयारी में हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 16:05 IST