अपडेटेड 15 January 2025 at 14:28 IST
Bihar: अपनी डफली अपना राग... CM नीतीश की महागठबंधन में एंट्री पर लालू परिवार में फूट, तेजस्वी से मीसा तक किसने क्या कहा?
लालू परिवार में नीतीश को लेकर मतभेद साफ नजर आ रहा है। पिता और बेटी नीतीश को साथ लाना चाहते हैं तो तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने उनकी एंट्री बैन कर रखी है।
- भारत
- 3 min read

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे हैं। एक बार फिर ये चर्चा जोरों पर है कि क्या नीतीश चुनाव से पहले फिर पाला बदलेंगे? RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार की ओर से नीतीश को लेकर बयानबाजी जारी है। मगर लालू परिवार में नीतीश को लेकर मतभेद साफ नजर आ रहा है। पिता और बेटी नीतीश को साथ लाना चाहते हैं तो तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने उनकी एंट्री बैन कर रखी है।
बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मकर संक्रांति पर हर साल चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया जाता है। इस साल भी उनके आवास पर चूड़ा-दही भोज के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा, मगर इस बार नीतीश राबड़ी आवास नहीं पहुंचे। मगर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुईं लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया ।
राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं -मीसा भारती
RJD की पाटलीपुत्रा से सांसद मीसा भारती ने राजधानी पटना में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की चर्चाएं (बिहार में राजनीतिक बदलाव) कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं लेकिन अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजील होगी। मगर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। नीतीश कुमार के लिए राबड़ी आवास के दरवाजे हमेशा खुले हैं। आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं। हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि 2025 में बिहार की तरक्की हो, सब मिलकर बिहार के लिए काम करें।
नीतीश को साथ लाना पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा-तेजस्वी
वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU से गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनसे हाथ मिलाने का मतलब अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।
Advertisement
नीतीश के लिए हमारे यहां नो एंट्री है-तेजप्रताप
तेजस्वी यादव ने पहले भी कई मौके पर कह चुकै हैं कि नीतीश एक रिटायर और मानिसक रूप से बीमार CM हैं वो अब उनके लिए RJD के दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे। वहीं, लालू के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने भी मकर संक्रांति पर छोटे भाई की बाद को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे यहां नो एंट्री है। उनपर पहले भरोसा किया था मगर वो धोखा देंते हैं।
लालू परिवार में नीतीश को लेकर रार
मकर संक्रांति के लालू परिवार के बयानों से नीतीश के लिए दरवाजा खोलने और बंद करने को लेकर परस्पर विरोधी भी सामने आ गया है। पहले भी लालू यादव और बेटी मीसा भारती ने नीतीश के लिए RJD के दरवाजे खुले होने की बात कही थी तो तेजस्वी ने नो एंट्री का बैन लगा दिया था। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लालू इस बात को समझते है कि बिहार की राजनीति में नीतीश का क्या स्थान है। चुनावों में उन्हें साथ लेकर ही चलने में फायदा है। यही वजह है कि वो नीतीश को फिर साथ लाना चाहते हैं। मगर लालू के परिवार में नीतीश को लेकर सबकी अपनी डफली अपना राग है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 14:28 IST