अपडेटेड 14 January 2025 at 15:47 IST

Big Breaking: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी ने कैंडिडेट उतारा, चंद्रभान पासवान को मिला टिकट

बीजेपी ने मंगलवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की। चंद्रभान पासवान को बीजेपी ने मिल्कीपुर से प्रत्याशी बनाया है।

Follow :  
×

Share


BJP fields Chandrabhan Paswan for Milkipur By-election | Image: Facebook

Milkipur By-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पत्ता खोल दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की है। चंद्रभान पासवान को बीजेपी ने मिल्कीपुर से प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुकाबला यहां सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे के साथ है।

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 फरवरी को है। मिल्कीपुर में पहले नवंबर 2024 में 9 अन्य विधानसभा सीटों के उपचुनाव के साथ होना था, लेकिन अदालत में लंबित मामले के कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव टाल दिया था। चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा की। मिल्कीपुर विधानसभा सीट जून में सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद खाली हुई थी। आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में खड़े हैं, जिनके खिलाफ फिलहाल बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना कैंडिडेट घोषित किया है।

BJP

चंद्रभान पासवान कौन हैं? (Chandrabhan Paswan)

चंद्रभान पासवान पासी समुदाय से आते हैं और बीजेपी का युवा चेहरा हैं। वो पेशे से वकील हैं। दो बार रुदौली से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। वो जिला कार्य समित सदस्य के सदस्य भी हैं। फिलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर दांव लगाया है।

मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बावजूद बीजेपी को लोकसभा में बुरी हाल मिली थी। समाजवादी पार्टी ने पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत हासिल की, जिसमें फैजाबाद सीट भी शामिल रही। अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था। वैसे बीजेपी नवंबर में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पीछे धकेल चुकी है। 9 सीटों में सपा सिर्फ दो जीत पाई थी, जिसमें उसे अपना गढ़ा कुंदरकी भी गंवाना पड़ा। फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के जरिए बीजेपी के पास सपा से लोकसभा की हार का बदला लेने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें: किसकी गारंटी में दम? वोट के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली पर खूब मेहरबान

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2025 at 14:51 IST