अपडेटेड 31 March 2024 at 13:58 IST
BJP List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की 9वीं सूची जारी, राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर उतारा उम्मीदवार
बीजेपी ने 9वीं लिस्ट में सिर्फ एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार उतारा है।
BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की ये 9वीं लिस्ट है, जिसमें पार्टी ने सिर्फ एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर नया उम्मीदवार उतारा है और मौजूदा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया का टिकट काट दिया है।
2019 के लोकसभा चुनाव में सुभाष चंद्र बहेड़िया ने बहुत बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी। यहां हार जीत का अंतर 6 लाख 12 हजार वोटों का था। सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामपाल शर्मा को हराया था। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया की जगह दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: 'राम के विरोधी रामलीला ग्राउंड में', इंडी गठबंधन की दिल्ली रैली को बीजेपी ने बताया 'ठगों का मेला'
भीलवाड़ा में प्रत्याशी घोषित करने के साथ अब बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। जबकि देशभर में पार्टी ने अब तक 412 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में होने हैं। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर दो चरणों में (19 अप्रैल और 26 अप्रैल) वोटिंग होगी।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 13:01 IST