अपडेटेड 21 October 2025 at 11:08 IST

Bihar Election: बिहार में डिप्टी सीएम बनने का दावा ठोकेंगे चिराग पासवान? NDA जीती तो क्या होगा प्लान, दिया ये जवाब

Bihar Elections 2025: खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' बताने वाले चिराग इस बार बिहार चुनाव में 29 उम्मीदवार उतार रहे हैं। युवाओं में चिराग पासवान की लोकप्रियता ज्यादा है और आज की पीढ़ी उन्हें भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर भी देख रही है। इसी बीच एक इंटरव्यू में चिराग पासवान से ये पूछा गया कि अगर बिहार चुनाव 2025 में NDA गठबंधन जीत जाती है तो क्या वो डिप्टी सीएम का दावा ठोकेंगे?

Follow :  
×

Share


बिहार में डिप्टी सीएम बनने का दावा ठोकेंगे चिराग पासवान? NDA जीती तो क्या होगा प्लान | Image: ANI

Bihar Elections 2025: बिहार के चप्पे-चप्पे में फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव के चर्चे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान से चुनाव से जुड़ा एक बड़ा सवाल पूछा गया। पिछले पांच सालों में चिराग का कद राजनीति के क्षेत्र में काफी बढ़ा है। खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' बताने वाले चिराग इस बार बिहार चुनाव में 29 उम्मीदवार उतार रहे हैं। युवाओं में चिराग पासवान की लोकप्रियता ज्यादा है और आज की पीढ़ी उन्हें भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर भी देख रही है।

इसी बीच एक इंटरव्यू में चिराग पासवान से ये पूछा गया कि अगर बिहार चुनाव 2025 में NDA गठबंधन जीत जाती है तो क्या वो डिप्टी सीएम का दावा ठोकेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो ने क्या कहा? आइए जानते हैं।

डिप्टी सीएम का दावा ठोकेंगे चिराग पासवान?

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में चिराग पासवान से सवाल किया गया कि चुनाव जीतने के बाद क्या LJP डिप्टी सीएम के पद पर दावेदारी करेगी? इसका जवाब देते हुए चिराग ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये सारे विषय ऐसे हैं, जिनपर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं है। पहले सरकार बन जाए। उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं महत्वकांक्षाओं ने ही महागठबंधन का बेड़ा गर्क किया है।

अपनी बातों को समझाते हुए चिराग पासवान ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर सहनी डिप्टी सीएम बनने के लिए नहीं अड़ते तो... अरे पहले सरकार तो बन जाने दो। बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए चिराग ने कहा कि पहले हम सभी अपना-अपना काम अच्छे से करेंगे। पहले बड़ी जीत मिल जाए, उसके बाद प्रदर्शन के आधार पर किसकी क्या भूमिका होगी, यह तय किया जाएगा।

बता दें कि बिहार चुनाव 2025 के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। एनडीए में सीटों के बंटवारे के तहत, भाजपा और जद(यू) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास की अगुवाई वाली) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली का जश्न... अगली सुबह घुटने लगा दम! 'गैस-चैंबर' बना दिल्ली-NCR, जानें कितना पहुंचा AQI


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 11:08 IST